Jharkhand News : जमशेदपुर में पुलिस की टीम पर पथराव, महिलाओं ने भी बरसाए रोड़े; जुए के अड्डे पर मारने गई थी छापा
जमशेदपुर में जुए के अड्डे पर छापा मारने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस पर जमकर पथराव किया गया और हाथापाई भी की गई। घटना के बाद में हरकत में आई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लोगों को अपने गिरफ्त में लिया है। कई को आरोपित भी बनाया है।
By Anwesh AmbashthaEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 12 Nov 2023 01:51 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर में गोलमुरी थाना क्षेत्र के बजरंग नगर पहाड़ी में जुआ के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया।
इस दौरान पुलिस पर जमकर पथराव किया गया और पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की। मिली जानकारी के अनुसार, हमला करने में महिलाएं भी शामिल थीं।इस घटना के बाद में एक्शन में आई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, जुआ के अड्डे से 36 हजार रुपये कैश, ताश के पत्ते, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की है।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में त्रिलोक सिंह, मनोज कुमार यादव, विक्रम कुमार, मुकेश कुमार सिंह, वीर सिंह उर्फ वीरू, सविंद्रर सिंह उर्फ मोटू और राजकुमार अग्रवाल हैं।वहीं, मामले में महिलाओं समेत 18 लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और पथराव करने की प्राथमिकी बर्मामाइंस थाना में दर्ज की गई है।
मामले में ये लोग हैं आरोपित
जिन लोगों मामले में आरोपित बनाया गया है, उसमें त्रिलोक सिंह, मनोज यादव, मुकेश सिंह, विक्रम कुमार, सविंदर सिंह, राजकुमार अग्रवाल, रियाज राज, सुमित यादव, शेख काला, टिल्लू सिंह, पिंटू लाल, अमरजीत सिंह, रोशनी कौर, सरबजीत कौर, अनिता कौर, गोग कौर और कोमल कौर शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।