Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tata-Hatia Memu: टाटा-हटिया मेमू का बदला समय, यहां पढ़ें नया टाइम-टेबल

Jharkhand Passenger Train News टाटानगर से हटिया के बीच चलने वाली मेमू स्पेशल का समय अब बदल गया है। यह ट्रेन पहले सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर रवाना होती थी और 11 बजे हटिया पहुंचती थी। अब यह ट्रेन टाटा से और पहले हटिया के लिए निकल जाएगी। रेलवे विभाग ने नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।

By Nirmal Prasad Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 10 Sep 2024 12:34 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटानगर से हटिया के बीच चलने वाली 08195 मेमू स्पेशल का समय बदला गया है।

वर्तमान में यह सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर 11 बजे हटिया पहुंचती थी लेकिन 16 सितंबर से यह सुबह साढ़े चार बजे रवाना होगी और 10 बजकर 25 मिनट पर हटिया पहुंचेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ आपरेशन मैनेजर एस सामंत ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

यह ट्रेन पूर्व की तरह आदित्यपुर, गम्हरिया, बिरराजपुर, कांड्रा, कुनकी, मानीकुई, चांडिल, गुंडा बिहार, झिमरी, हसलांग, लातेमडा, बकरकुंडी, तिरुलडीह, सुईसा, तोरांग, इलु, मुरी, सिल्ली, किला, गौतमधर, गंगाघाट, टाटीसिलवै, नामकुम, रांची होते हुए हटिया पहुंचेगी।

पटना के लिए वंदे भारत का ट्रायल रन आज

टाटानगर से पटना के लिए वंदे भारत का दूसरा ट्रायल रन मंगलवार को होगा। सुबह साढ़े पांच बजे से ये ट्रेन टाटानगर से रवाना होगी जो दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर पटना पहुंचेगी और डाउन ट्रेन सवा दो बजे पटना से रवाना होकर रात नौ बजकर पांच मिनट पर वापस टाटानगर आएगी।

यह ट्रेन टाटानगर के बाद मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेड़ा, गोमो व गया जैसे स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव करेगी। ट्रायल रन के दौरान इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, सिग्नल एंड टेलीकाम सहित चीफ लोको इंस्ट्रक्टर के अलावा आरपीएफ के जवान उपस्थित रहेंगे।

मालूम हो कि इससे पहले आठ सितंबर को टाटानगर से ब्रह्मपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें-

15 सितंबर से चलेगी 3 नई वंदे भारत, टाइम-टेबल जारी; यहां देखें रूट चार्ट

वंदे भारत ट्रेन को चलाने को लेकर रेलवे कर्मचारियों की आपस में मारपीट, लोको पायलट व गार्ड को पीटा; VIDEO VIRAL