Automobile sector : मंदी के कारण अगस्त में पांच दिन बंद रहेगी टाटा हिताची Jamshedpur News
ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है। इसका खासा असर जमशेदपुर में है। टाटा मोटर्स टाटा कमिंस के साथ ही टाटा हिटाची ने भी कई दिनों तक कंपनी बंद रखने का फैसला लिया है।
By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Wed, 31 Jul 2019 04:23 PM (IST)
जमशेदपुर, जासं। निर्माण उपकरण बनाने में अग्रणी कंपनी टाटा हिताची भी मंदी की जद में है। यहां भी उत्पादन घट गया है। गाडिय़ों की बिक्री की कमी की वजह से जुलाई के बाद अब अगस्त में भी कंपनी ने पांच दिन का ब्लॉक-क्लोजर घोषित कर दिया है।
टाटा हिताची के एचआर विभाग की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है। यह सर्कुलर टाटा हिताची के जमशेदपुर प्लांट के अलावा खडग़पुर और धारवाड़ के लिए जारी हुआ है। इसमें पांच, 10, 16, 17 और 24 अगस्त को ब्लॉक-क्लोजर की बात कही गई है। बताया गया है कि 25 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश यानी रविवार है। ऐसे में कंपनी 26 अगस्त को खुलेगी। कंपनी ने कहा है कि जमशेदपुर प्लांट के साथ ही खडग़पुर और धारवाड़ प्लांट भी बंदी रहेगी। ब्लॉक-क्लोजर का भार कंपनी प्रबंधन और कर्मचारी मिलकर वहन करेंगे। आधा क्लोजर डे कर्मचारियों के अवकाश में समायोजित होगा और आधा प्रबंधन वहन करेगा। इससे पूर्व टाटा हिताची में 27 जुलाई को ब्लॉक-क्लोजर किया गया था।चार दिन बंद रहेगी टाटा मोटर्स कंपनी
टाटा मोटर्स में भी फिर एक से तीन अगस्त तक ब्लॉक-क्लोजर की घोषणा की गई है। चार अगस्त को साप्ताहिक छुट्टी है, ऐसे में कंपनी चार दिन बाद पांच अगस्त को खुलेगी। प्लांट हेड ने सूचना जारी कर कहा है कि इस दौरान कंपनी में मेंटेनेंस कार्य होगा। क्लोजर के दौरान कर्मचारियों का पर्सनल लीव व कैजुअल लीव का 50 फीसद हिस्सा कंपनी काट लेगी। वहीं 50 फीसद वेतन का हिस्सा कंपनी देगी। अगर ब्लॉक क्लोजर के दौरान किसी कर्मचारी को बुलाया जाएगा तो वेतन मिलेगा। वहीं विभाग अलग से आदेश निकालेगा। इस दौरान किसी को कंपनी में छुट्टी नहीं दी जाएगी।
उत्पादन में गिरावट क्लोजर की वजह उत्पादन में गिरावट को देखते हुए क्लोजर की घोषणा की गई है। बाजार में फिलहाल गाडिय़ों की मांग कम है। कम गाड़ी बनने की वजह से यह निर्णय हुआ है। मालूम हो कि गत 20 जुलाई से 24 जुलाई तक कंपनी बंद थी। 21 जुलाई को साप्ताहिक छुट्टी थी। उसके बाद 27 जुलाई को भी क्लोजर रहा। 28 जुलाई को रविवार होने के कारण कंपनी बंद थी।
आज बंद रही टाटा कमिंस कंपनी टाटा कमिंस में भी ब्लॉक-क्लोजर का सिलसिला जारी है। बुधवार 31 जुलाई को कंपनी बंद रही। इस संबंध में एचआर प्रमुख दीप्ति महेश्वरी ने सूचना जारी कर दी थी।अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।