Move to Jagran APP

Tata Motors : टाटा मोटर्स की कार खरीदने से पहले जान लें, किस मॉडल पर कितना छूट मिल रहा है

Tata Motors ऑटोमोबाइल की दुनिया में टाटा मोटर्स धमाल मचा रहा है। बिक्री के मामले में यह कंपनी ह्यूंडई को पछाड़ चुका है। इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में अलग पहचान बना चुकी है। टाटा मोटर्स होली ऑफर के तहत अपने कई मॉडल में आकर्षक छूट दे रही है...

By Jitendra SinghEdited By: Updated: Fri, 11 Mar 2022 07:15 AM (IST)
Hero Image
Tata Motors : टाटा मोटर्स की कार खरीदने से पहले जान लें, किस मॉडल पर कितना छूट मिल रहा है
जमशेदपुर : चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति और होली को देखते हुए टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हैरियर (Harrier) और सफारी (Tata Safari) पर बड़ी छूट की घोषणा की है। ऐसे में इच्छुक कस्टमर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर सहित कॉरपोरेट बेनीफिट का लाभ उठा सकते हैं। सफारी व हैरियर के अलावा नेक्सॉन, टियागों के साथ-साथ टिगोर में भी इन ऑफरों का लाभ उठाया जा सकता है।

हालांकि पंच में इन छूट का लाभ नहीं मिलेगा और न ही नेक्सॉन व टिगोर के इलेक्ट्रिकल व्हीकल में ही इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा टाटा की प्रीमियम हैचबेक व अल्ट्रोज में काॅरपोरेट छूट का लाभ उठाया जा सकता है लेकिन कैश डिस्काउंट इसमें नहीं मिलेगा। हालांकि इसमें यह ध्यान देने योग्य बात ये भी है कि कंपनी अपने ये ऑफर अलग-अलग शहरों में अलग-अलग प्लान को ध्यान में रखकर दे रही है। इसलिए कार खरीदने से पहले नजदीकी शोरूम में ऑफर के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लें।

तो आइए जानते हैं कि टाटा मोटर्स कि किन कार में कितना है ऑफर

अल्ट्रोज

टाटा अल्ट्रोज के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में 10,000 रुपये की कॉरपोरेट छूट मिल रही है। जबकि सामान्य रूप से एस्पिरेटेड अल्ट्रोज में 7,500 रुपये का कॉरपोरेट छूट का लाभ मिलता है। हालांकि इसमें कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। इसके हैचबैक डीजल इंजन सेगमेंट में तीन इंजन का विकल्प कस्टमर को मिल रहा है। इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 6000 आरपीएम पर 86पीएस और 3300 आरपीएम पर 113एनएम का टार्क देता है।

इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल 4000 आरपीएम पर 90पीएस की पावर और 1250 से 3000 आरपीएम के बीच 200एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। वहीं, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल 110 पीएस पर 5500 आरपीएम और 140 आरपीएम पर 1500 और 5500 आरपीएम के बीच सबसे अधिक पावर जनरेट करता है। इसके अलावा ट्रांसमिशन रिस्पासबिलिटी 5 स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स को कंट्रोल करता है। सेफ्टी के मामले में भी ये ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टर रेटिंग प्राप्त की है। जिसमें प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में यह सबसे सुरक्षित कार में से एक है।

नेक्सॉन

नेक्सॉन में किसी तरह का कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। हालांकि टाटा एमवाई 2021 मॉडल पर 15 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। इसके आवा डीजल सेग्मेंट में 10 हजार रुपये की कॉरपोरेट छूट दी जा रही है जबकि पेट्रोल सेग्मेंट में पांच हजार रुपये की छूट दी जा रही है। टाटा नेक्सॉन एक ऐसी कार है जिसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश सेफ्टी में फाइव स्टार रेटिंग मिले है। नेक्सॉल की कार पेट्रोल के साथ-साथ डीजल वेरिएंट में भी मिलते हैं और दोनो ही टर्बोचार्ज्ड यूनिट वाले हैं।

इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल 5,500 आरपीएम पर 120 पीएस की अधिकतम पावर और 1,750 और 4,000 आरपीएम के बीच 170एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। दूसरी ओर 1.5-लीटर 4-सिलेंडर डीजल 4,000 आरपीएम पर 110पीएस और 1,500 और 2,750 आरपीएम के बीच 260एनएम जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करतें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल हैं।

टियागो

टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल हैचबैक की लिस्ट में टियागो का नाम पहले स्थान पर है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 5,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट का लाभ उठाया जा सकता है, जिससे कुल 30,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। हालांकि एमवाई 2022 मॉडल वर्ष में केवल 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस प्राप्त होगा। कैश डिस्काउंट छूट केवल टियागो के पेट्रोल संस्करण और विशिष्ट ट्रिम्स पर ही लागू होती है।

टियागो 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन द्वारा ऑपरेट होता है जो 86पीएस की अधिकतम शक्ति और 113एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। हालाँकि, इस इंजन को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ भी जोड़ा जा सकता है। जबकि पेट्रोल मोड में भी इस तरह की सुविधा मिलती है। सीएनजी मोड में, स्तर 73.4पीएस और 95 एनएम तक गिर जाता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी दोनों शामिल हैं। हालाँकि, टिगोर आई-सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है।

टिगोर

टाटा मोटर्स के इस कार में सेडान की तरह ही हैचबैक सिबलिंग की तरह इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसलिए 1.2 लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल 86 पीएस और 113 एनएम जनरेट करता है। इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी भी उपलब्ध है और, फिर से, सीएनजी मोड में 73.4 पीएस और 95 एनएम के समान आंकड़े बनाता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी वही 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल हैं।

टिगोर के दो मॉडल पर 10 हजार रुपये पर कैश डिस्काउंट मिल रहा है। बेशक, सीएनजी वेरिएंट को इस लाभ के साथ-साथ एमवाई 2022 लाइन अप से कुछ विशिष्ट ट्रिम्स से बाहर रखा गया है। इसके अतिरिक्त एमवाई 2021 संस्करण को 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस प्राप्त होगा जबकि 2022 संस्करण को 10,000 रुपये प्राप्त होता है। टिगोर पर 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

सफारी

टाटा मोटर्स की प्रमुख एसयूवी सफारी सेगमेंट पर 20 हजार रुपये तक की नगद छूट और 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। जिसमें कुल 60 हजार रुपये की बचत हो रही है। हालांकि ये कैश डिस्काउंट 2021 के मॉडल पर दिए जा रहे हैं। साथ ही इसमें किसी तरह का कॉरपोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। टाटा सफारी सिंगल 2.0-लीटर क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है।

यह 3,750 आरपीएम पर 170 पीएस की अधिकतम पावर और 1,750 आरपीएम और 2,500 आरपीएम के बीच 350 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल हैं। 7-सीटर लेआउट के साथ टाटा मोटर्स की लाइन अप में सफारी एकमात्र एसयूवी है।

हैरियर

टाटा मोटर्स में हैरियर को भी सफारी के समान ही लाभ मिलेंगे। इसके 2021 वैरिएंट पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट सहित 2021 व 2022 के मॉडल पर एक्सप्रेस बेनीफिट में 40 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। हालाँकि हैरियर पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। इसमें 6500 रुपये की बचत होगी। टाटा हैरियर उसी इंजन द्वारा संचालित है जो सफारी में लगता है। सफारी की तरह हैरियर का 7-सीटर संस्करण है। इसमें 3,750 आरपीएम पर 170 पीएस और 1,750 आरपीएम और 2,500 आरपीएम के बीच 350 एनएम का लाभ मिलता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।