Move to Jagran APP

Tata Motors Hospital: टाटा मोटर्स अस्पताल में जाने से पहले जान लें, आज कौन-कौन से डॉक्टर रहेंगे तैनात, शाम पांच बजे तक ही खुला रहेगा ओपीडी

Tata Motors Hospital अस्पताल में दिखाने के लिए रोगियों को पहले से नंबर लेना होता है। संबंधित डाक्टर से दिखाने के लिए आनलाइन या आफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था है। सोमवार से शुक्रवार तक दोनो पाली में ओपीडी खुला रहता है। शनिवार को सिर्फ सुबह पाली में ही चलता है।

By Madhukar KumarEdited By: Updated: Fri, 15 Apr 2022 10:44 AM (IST)
Hero Image
Tata Motors Hospital: शाम पांच बजे तक खुला रहेगा ओपीडी।
जमशेदपुर, जासं। टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज सुबह सात बजे से ही अस्पताल पहुंचने लगते हैं। फिर आठ बजे से ओपीडी सेवा शुरू हो जाती है, जो दोपहर एक बजे तक चलती है। फिर दूसरी पाली दोपहर दो से सायं पांच बजे तक चलती है। यहां मेडिकल व सर्जिकल ओपीडी में भीड़ रहती है। मरीज दिखाने के लिए लंबी कतार में लोग लग जाते हैं। कर्मचारियों व उनके आश्रितों के अलावा आमलोग भी इलाज कराने पहुंचते हैं।

आज शुक्रवार को ओपीडी में रहेंगे ये चिकित्सक तैनात

  1. मेडिकल डा आरके ठाकुर, डा आरके मेहता, डा एसबी सेनुप्ता व डा आशिक हुसैन
  2. दूसरी पाली डा आरके मेहता, एसबी सेनगुप्ता, कुंदन कुमार व डा आयुष कुमार
  3. शिशु रोग डा विवेक शर्मा
  4. दूसरी पालीडा विवेक शर्मा
  5. आर्थोपेडिक्स सुबह पालीडा अरविंद
  6. दूसरी पालीडा अरविंद
  7. त्वचा रोग कोई नहीं
  8. इएनटी पहली पाली कोई नहीं
  9. दूसरी पाली डा एस रस्तोगी व डा संतोष
  10. सर्जिकल डा अरूणिमा व डा एस देव
  11. दूसरी पाली डा एस देव व डा रौशन
  12. आंख डा तपस्या सिंघा व डा आर वर्मा
  13. दूसरी पाली डा आर वर्मा
  14. मनोविज्ञानिक सुदेशना दास
  15. दूसरी पाली डा सुदेशनादास
  16. डायट क्लिनिक डा प्रतिभा सोनी
  17. दूसरी पाली डा प्रतिभा सोनी
  18. स्त्री रोग डा अर्निदता राय
  19. दूसरी पालीडा सोमनाथ घोष
  20. मनोरोगीडा अर्निबन बासु व डा ए भट्टाचार्य
  21. दूसरी पालीडा अर्निबन बासु व डा ए भट्टाचार्य
दोनों पाली में खुली रहती है ओपीडी

अस्पताल में दिखाने के लिए रोगियों को पहले से नंबर लेना होता है। संबंधित डाक्टर से दिखाने के लिए आनलाइन या आफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था है। सोमवार से शुक्रवार तक दोनो पाली में ओपीडी खुला रहता है। शनिवार को सिर्फ सुबह पाली में ही चलता है। इस दिन दूसरी पाली बंद रहता है। वहीं रविवार को ओपीडी बंद रहता है लेकिनइइमरजेंसी सेवा 24 घंटे बहाल रहती है। चारो पाली में चार डाक्टर मौजूद रहते हैं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।