Tata Power: टाटा पावर ने बेहतर प्रदर्शन के दम पर अर्जित किया मुनाफा, ये रही पूरी जानकारी
Tata Power profit. टाटा पावर कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में 260 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 346 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है जो आलोच्य अवधि की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा है।
By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Sat, 06 Feb 2021 09:22 AM (IST)
जमशेदपुर,जासं। टाटा पावर ने तीसरी तिमाही की रिपोर्ट जारी की है। कंपनी की समेकित रूप से जारी वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अब तक कुल तीन तिमाही में वित्तीय वर्ष 2020 के 1970 करोड़ रुपये की तुलना में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ चालू वित्तीय वर्ष में तीनों तिमाही मिलाकर कुल 1997 करोड़ रुपये अर्जित किया है।
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में 260 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 346 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है जो आलोच्य अवधि की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा है। कंपनी प्रबंधन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह हर साल अपने अक्ष्य ऊर्जा में बढ़ोतरी कर रही है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021 में 30 मेगावॉट बिजली के व्यापार में बढ़ोतरी की है। कंपनी अब तक 1247 मेगावॉट अक्ष्य ऊर्जा का उत्पादन कर रही है। ऐसे में कंपनी का एबिटा 515 करोड़ रुपये से बढ़कर 522 करोड़ रुपये हो चुका है।
आेडिशा में भी कंपनी कर रही बिजली वितरण
अकंपनी की रिपोर्ट के अनुसार टाटा पावर सोलर आर्डर बुक का आकार 2689 मेगावॉट है जिसकी जीएसटी सहित कुल कीमत 8,10,608 करोड़ रुपये है। कंपनी ने टीआरपी सदर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड और टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के 51 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण किया है। जिसमें क्रमश: 49 प्रतिशत शेयर जीआरआइडीसीओ लिमिटेड का है। अपने इस संयुक्त उपक्रम से टाटा पावर ओडिशा के गंजम सिटी,बह्मपुर, अक्सा, भंजनगर, जेपोर और रायगडा के छह सर्किलों और राउरकेला, बुर्ला, भवानीपटना, बलांगीर, बढ़गढ़ के पांच सर्किलों में बिजली का वितरण और खुदरा आपूर्ति का प्रबंधन कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।