Covid 19 : टाटा स्टील फाउंडेशन ने की सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत
Tata Steel Foundation कोविड 19 के तीसरे वेव के संक्रमण की आशंका को देखते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन के साथ मिलकर राजनगर प्रखंड में सामुदायिक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।
By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Sun, 05 Sep 2021 02:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। कोविड 19 के तीसरे वेव के संक्रमण की आशंका को देखते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन ने एक नई पहल शुरू की है। फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन के साथ मिलकर राजनगर प्रखंड में सामुदायिक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उदघाटन झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया।
यह टीकाकरण अभियान टाटा स्टील फाउंडेशन और टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज का एक संयुक्त उद्यम है जो अपने नागरिकों के उचित टीकाकरण द्वारा महामारी के भयावाह को कम करने और देश में चल रहे टीकाकरण अभियान की सफलता की ओर एक कदम बढ़ाया है। टाटा स्टील फाउंडेशन का कहना है कि हमारा लक्ष्य पहले जमशेदपुर के आसपास के क्षेत्रों में संपूर्ण टीकाकरण अभियान के तहत हर एक व्यक्ति को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन देना है। फिर राज्य के दूसरे ग्रामीण इलाकों में इस अभियान को शुरू किया जाएगा।
दूर की जा रही है वैक्सीन की भ्रांतियां
कोविड 19 वैक्सीन को लेकर झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की भ्रांतियां है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन गांवों में सहिया दीदी के साथ मिलकर अपनो की सुनो अभियान चला रही है। जिसकी मदद से स्थानीय निवासियों को जुटाने, उन्हें कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक करने और वैक्सीन लगाने को लेकर उनकी भ्रांतियों को दूर करने का काम कर रही है।
सोसोमाली प्रोजेक्ट हाई स्कूल को बनाया गया है टीकाकरण केंद्र
टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा सरायकेला जिले के रामजनग प्रखंड में सोसोमाली प्रोजेक्ट हाई स्कूल में टीकाकरण केंद्र स्थापित किया है। इससे पहले नोवामुंडी, वेस्ट बोकारो और झरिया में भी इस तरह का टीकाकरण अभियान चला कर 17,215 लोगों को वैक्सीन लगाए गए थे।स्थानीय समुदायों को समान अवसर देना हमारा लक्ष्य
टाटा स्टील के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी चीफ सौरभ रॉय का कहना है कि स्थानीय समुदायों को समान अवसर देने और उनके जीवन की गुणवत्ता को बनाए रखना टाटा स्टील फाउंडेशन के विजन का मूलमंत्र है। हमारा अभियान ग्रामीण जनता को कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।