टाटा स्टील ने लांच किया Virtual Workplace, एमडी नरेंद्रन ने 5S पर कही बड़ी बात
टाटा स्टील नए आइडियाज को धरातल पर उतारने वाली कंपनी के रूप में पहचान बना चुकी है। अब देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी ने 5 एस (शाइन शॉर्ट सस्टेन सिस्टामाइज्ड व स्टैंडाडाइज्ड़) सहित विजुअल वर्कप्लेस की लांचिंग की है।
By Jitendra SinghEdited By: Updated: Wed, 23 Jun 2021 03:39 PM (IST)
जमशेदपुर : टाटा स्टील में बुधवार को 5 एस (शाइन, शॉर्ट, सस्टेन, सिस्टामाइज्ड व स्टैंडाडाइज्ड़) सहित विजुअल वर्कप्लेस का शुभारंभ हुआ। जिसका ऑनलाइन उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन व टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्लांट में संचालित सभी प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करने (सिस्टामाइज्ड़), पुराने प्रक्रिया व अनसेफ कार्य प्रणाली को हटाने (शाॅर्ट), बेहतर कार्य प्रणाली को निरंतर रूप से आगे बढ़ाने (सस्टेन), वैश्विक मानकों के अनुरूप सेफ्टी को अपनाने (स्टैंडाडाइज्ड़) व बेहतर कार्य प्रणाली को उजागर (शाइन) करना शामिल है। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के सेफ्टी चीफ नीरज सिन्हा ने इसके उद्देश्य की सभी को जानकारी दी। कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी) संजीव पॉल, वाइस प्रेसिडेंट (टीक्यूएम एंड इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट) अवनीश गुप्ता, चीफ टीक्यूएम पंकज कुमार, चीफ सेफ्टी नीरज सिन्हा सहित टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, शत्रुघ्न राय, संजीव कुमार तिवारी, संजय सिंह, सहायक सचिव अजय चौधरी, नितेश राज, सरोज कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह सहित अन्य शामिल हुए।
एक्सिलेंस पर करना होगा फोकस : एमडीअपने संबोधन में टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि अगर आप डेमिंग प्राइज जीत चुके टोयोटा कंपनी के प्लांट में जाते हैं तो वहां हर एक कर्मचारी को क्वालिटी की पूरी जानकारी है। टाटा स्टील के कर्मचारियों को भी एक्सिलेंस को पाने के लिए प्रयास करना चाहिए क्योंकि एक्सिलेंस पाकर ठहराव नहीं आता बल्कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।
5 एस हमारी सभ्यता-संस्कृति में ही रची-बसी : संजीवअपने संबोधन में टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि 5 एस हमारी लिए कोई नई चीज नहीं है। यह हमारी सभ्यता और संस्कृति में ही रची-बसी है। दीपावली के समय हम हर साल अपने घर पर पुरानी व बेकार चीजों को हटाते हैं। नई चीजों को सजाते-संवारते हैं। घर की रंगाई-पुताई कर उसे व्यवस्थित करते हैं। यहीं प्रक्रिया हमें अपने कार्यक्षेत्र में भी अपनाते हुए बेस्ट प्रैक्टिकस की दिशा में पहल करना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।