यात्रीगण गौर फरमाए! दो मार्च से रात में प्रतिदिन चलेगी टाटानगर-बादामपहाड़ ट्रेन, पढ़ें टाइम टेबल और रूट की पूरी जानकारी
Indian Railway चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से बादामपहाड़ स्टेशनों के बीच 1 मार्च से नई ट्रेन (नंबर 08153 व 08154) टाटानगर बादाम पहाड़ टाटानगर मेमू ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन के चलने से दोनों स्टेशनों के बीच रात में सफ़र करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। टाटानगर से अयोध्याधाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चार मार्च को चलेगी।
जासं, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से बादामपहाड़ स्टेशनों के बीच 1 मार्च से नई ट्रेन (नंबर 08153 व 08154) टाटानगर बादाम पहाड़ टाटानगर मेमू ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 1 मार्च की सुबह 11:00 बजे को टाटानगर स्टेशन में टाटानगर बादाम पहाड़ टाटानगर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। इसके बाद 2 मार्च से ट्रेन नंबर 08153 व 08154 टाटानगर बादामपहाड़ टाटानगर मेमू ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन किया जाएगा।
ट्रेन का टाइम टेबल
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 08153 टाटानगर बादामपहाड़ मेमू टाटानगर स्टेशन से प्रतिदिन शाम 06:00 बजे खुलेगी और बादामपहाड़ स्टेशन रात 09:05 बजे पहुंचेगी।जबकि ट्रेन नंबर 08154 बादामपहाड़ टाटानगर मेमू ट्रेन बादामपहाड़ स्टेशन से प्रतिदिन रात 09:15 बजे खुलेगी और टाटानगर स्टेशन रात 11:30 बजे पहुंचेगी।
चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर-बादामपहाड़ स्टेशनों के बीच मेमू ट्रेन रात में टाटानगर से बादामपहाड़ के बीच रोजाना चलेगी। इस ट्रेन के चलने से दोनों स्टेशनों के बीच रात में सफ़र करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।
पांच व सात मार्च को रद्द हेगी टाटा-इतवारी टाटा एक्सप्रेस
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर-एनएससीबी इतवारी एक्सप्रेस को 5 मार्च और ट्रेन संख्या 18110 एनएससीबी इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को 7 मार्च को रद्द करने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से रोजाना इस ट्रेन से सफ़र करने वाले गरीब रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।इन स्टेशनों में होगा ठहराव
अप व डाउन में टाटा नगर, हालुदपुकुर, सिधिरसाई हाल्ट, बहालदा रोड, औनलजोरी, गारूमहिसानी, रायरंगपुर, कुलदिहा, छानवा, बादामपहाड़।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।