Vande Bharat Train: खुशखबरी... झारखंड के 2 स्टेशन से शुरू होगी वंदे भारत का 'ट्रायल रन', डेट भी हो गई फिक्स
Jharkhand Train News झारखंड के लोगों को दो और वंदे भारत ट्रेन की खुशखबरी मिलने वाली है। 8 सितंबर को टाटा से ब्रह्मपुर के लिए वंदे भारत का ट्रायल रन होगा तो वहीं 10 सितंबर को टाटा से पटना के लिए ट्रायल रन होगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आएंगे और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने बह्मपुर व पटना के लिए होने वाले ट्रायल रन का समय निर्धारित कर दिया है। बह्मपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन 8 सितंबर को टाटानगर से सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी जो चाईबासा, डांगवापासी, बनासपानी, नयागढ़, केंदुझरगढ़, हरि चंद्रपुर, जखपुरा, कटक, भुवनेश्वर, खोरदा रोड, बालूगांव होते हुए दोपहर ढ़ाई बजे बह्मपुर पहुंचेगी।
पीएम मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर में वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह टाटानगर स्टेशन से तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित करेंगे। इनमें टाटा-पटना, टाटा-बरहमपुर और देवघर-बनारस रेल मार्गों पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।प्रधानमंत्री मोदी गोपाल मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।सात स्तंभों पर टिकी होगी सुरक्षा व्यवस्थाप्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए जमशेदपुर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी टाइट
सोनारी एयरपोर्ट से लेकर टाटानगर स्टेशन और गोपाल मैदान तक सात स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी, एनएसजी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आरएफ के जवान संभालेंगे। एनएसजी के जेब्रा, कोबरा कमांडो, ब्लैक कैट कमांडो और शार्प शूटर तैनात किए गए हैं।सोनारी एयरपोर्ट से लेकर गोपाल मैदान तक पहरासोनारी एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एसपीजी के जवानों की तैनाती की गई है। एयरपोर्ट से लेकर गोपाल मैदान तक 400 मीटर के दायरे में एनएसजी के जेब्रा और कोबरा कमांडो तैनात रहेंगे।एनएसजी के शार्प शूटरों की तैनाती
गोपाल मैदान की छतों पर एनएसजी के शार्प शूटरों की तैनाती की गई है, जो हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे।जनसभा स्थल पर भी चाक-चौबंद सुरक्षाजनसभा स्थल पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंच की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के कमांडो के हाथों में होगी। मंच से 10 मीटर की दूरी पर एनएसजी के कमांडो तैनात रहेंगे। इसके बाद सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगी।
जनसभा में आने वाले लोगों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर डोर लगाए गए हैं।15 सितंबर को परिवर्तित रहेगा यातायातप्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए 15 सितंबर को शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। टाटानगर स्टेशन से लेकर बिष्टुपुर और साकची तक रूट डायवर्जन रहेगा।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन जगह जगह पुलिस बल की ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। को-आपरेटिव कालेज में 500 से अधिक जवान ठहरेंगे।
ये भी पढ़ेंJharkhand Train News: झारखंड में ट्रेन में भीड़ हो जाएगी कम, रेलवे ने दे दिया बड़ा गिफ्ट; 2170 करोड़ रुपये होंगे खर्चVande Bharat Express: टाटा नगर को 2 और वंदे भारत एक्सप्रेस की मिलेगी सौगात, रूट देखकर बिहार के लोग भी हो जाएंगे खुश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।