Indian Railway: 'सफाई वाला' की वरीयता का रखा जाए ख्याल, दिया जाए एमएसीपीएस का लाभ; मेंस कांग्रेस ने उठाई आवाज
चक्रधरपुर मंडल में सफाई वाला के 280 पद एक अप्रैल से समाप्त हो चुके हैं। इनमें से 72 पद रिक्त हैं जबकि 208 पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को दूसरे विभागों में समायोजित करने की कोशिश की जा रही है। मेंस कांग्रेस ने रेलवे के महाप्रबंधक से इन सभी को एमएसीपीएस का लाभ देने का आग्रह किया है। साथ ही इन्हें प्रोमोशन का लाभ देने की भी बात कही गई है।
जासं, जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल में सफाई वाला की वरीयता का ख्याल रखा जाए और उन्हें संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रगति योजना (एमएसीपीएस) का लाभ देते हुए टाइम बांड प्रमोशन की सुविधा दें। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, चक्रधरपुर मंडल ने इस मामले में जोन के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा को एक पत्र देकर संज्ञान लेने का आग्रह किया है।
चक्रधरपुर मंडल में सफाई वाला के 280 पद रिक्त
चक्रधरपुर मंडल में सफाई वाला के 280 पद एक अप्रैल से समाप्त हो चुके हैं। इनमें से 72 पद रिक्त हैं जबकि 208 पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को दूसरे विभागों (सेफ्टी, ऑपरेशन, कामर्शियल व मेडिकल) विभाग में समायोजित करने की योजना चल रही है।
ऐसे में सफाई वाला कर्मचारियों ने किस तारीख में रेलवे ज्वाॅइन किया है उसी आधार पर वे जिस विभाग में समायोजित हो, उन्हें उसी तारीख से वरीयता का लाभ दिया जाए। साथ ही एमससीपीएस के तहत टाइम बांड प्रमोशन का लाभ देने का भी आग्रह किया है।
मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा समायोजन
तो इस वजह से अहम है गढ़वा बाईपास, गडकरी की रजामंदी से अब बन रहा फ्लाईओवर; श्रेय लेने के लिए मची नेताओं में होड़अब इस राज्य में पशुओं के लिए भी जल्द शुरू होगी एंबुलेंस सेवा, होंगे ये फायदे; जारी किया जाएगा टोल फ्री नंबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।