Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railways Update : रविवार को ये छह ट्रेन चल रही है विलंब से, ये रही पूरी जानकारी

Indian Railways Update. आपने रेल यात्रा की योजना बना रखी है तो आपके लिए काम की खबर है। टाटानगर स्टेशन से होकर चलनेवाली छह ट्रेन रविवार को विलंब से चल रही है। घर से निकलने से पहले देख लें सूची। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Sun, 14 Mar 2021 10:35 AM (IST)
Hero Image
रविवार को देर से चल रही ट्रेनों के बारे में जानकारी।

जमशेदपुर, जासं। टाटानगर स्टेशन से होकर चलनेवाली छह ट्रेन रविवार को विलंब से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है पटना से होकर भाया टाटानगर से बिलासपुर जाने वाली 02894 पटना बिलासपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहारी स्पेशल ट्रेन जो 19 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 35 मिनट के बजाए नौ बजकर 54 मिनट पर टाटानगर स्टेशन पहुंचने की संभावना है।

वहीं, हावड़ा से चलकर बड़बिल को जाने वाली 02021 बड़बिल कोविड 19 जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन 11 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 52 मिनट के बजाए 10 बजकर तीन मिनट टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचने की संभावना है। वहीं, बड़बिल से चलकर टाटानगर पहुंचने वाली 58104 बड़बिल टाटानगर पैसेंजर 45 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। इसके अलावे हटिया से चलकर टाटानगर पहुंचने वाली 58662 हटिया टाटा पैसेंजर 32 मिनट विलंब से पहुंचने की संभावना है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे की बजाए 11 बजकर दो मिनट पर पहुंचने की संभावना है।

यह ट्रेन की चल रही है देर से

इसके अलावे आसनसोल से टाटानगर को आने वाली 03512 पटना आसनसोल स्पेशल 16 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दाेपहर 12 बजकर 25 मिनट के बजाए अब 12 बजकर 41 मिनट पर पहुंचने की संभावना है। इसके अलावे योग नगर ऋषिकेश से पुरी को जाने वाली 08478 पुरी स्पेशल फेयर ट्रेन 12 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 10 मिनट के बजाए छह बजकर 22 मिनट पर टाटानगर स्टेशन पर पहुंचने की संभावना है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें