Vande Bharat Express: दक्षिण पूर्व रेलवे के 10 ट्रेनों का बदला समय, वंदे भारत अब इस वक्त पहुंचेगी टाटानगर
Ranchi Howrah Vande Bharat Express भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु समय-समय पर बदलाव करता रहता है। इसी तरह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव किया है। इसमें रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। अब नए टाइम टेबल जारी होने के बाद टाटानगर जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस नए समय पर पहुंचेगी।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Ranchi Howrah Vande Bharat Express दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने परिचालन क्षेत्र में चलने वाली 10 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। इसमें रांची से चलकर टाटानगर होते हुए हावड़ा जाने वाली 20898 वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।
अब यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर सुबह आठ बजकर 40 मिनट के बजाए नौ बजकर 23 मिनट पर आएगी और पांच मिनट के ठहराव के बाद रवाना होगी। नई व्यवस्था 18 मार्च से ही प्रभावी होगी।
इन ट्रेनों के समय में परिवर्तन
वहीं, 08152 बरकाकाना-टाटा पैसेंजर सुबह 10 बजकर 20 मिनट के बजाए 10 बजकर 35 मिनट पर, 18102 जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस सुबह नौ बजकर 50 मिनट के बजाए आधे घंटे की देरी से 10 बजकर 20 मिनट पर, 12833 अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह नौ बजकर 23 मिनट के बजाए नौ बजकर 28 मिनट पर व 18602 हटिया-टाटा एक्सप्रेस सुबह साढ़े 10 बजे के बजाए 10 बजकर 55 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी।इसके अलावा 18112 यशवंतपुर-टाटा एक्सप्रेस भी सुबह 10 बजकर 50 मिनट के बजाए 11 बजकर 20 मिनट पर आएगी। नई ट्रेनों के शुरू होने व ट्रैफिक बढ़ने के कारण नई व्यवस्था को प्रभावी किया गया है। शनिवार को जोन के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर कौशिक मुखर्जी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।ये भी पढ़ें-
होली पर रेलवे की सौगात! 18 मार्च से रोजान चलेगी रांची-वाराणसी Vande Bharat ट्रेन, ये रहा टाईम टेबल
झारखंड के पांच जिलों की बदलेगी सूरत! विदेश की तरह चमचमाती सड़क का होगा निर्माण, जल्द काम होगा शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।झारखंड के पांच जिलों की बदलेगी सूरत! विदेश की तरह चमचमाती सड़क का होगा निर्माण, जल्द काम होगा शुरू