वापस होगी टिमकेन कर्मियों की वेतन कटौती, तीन माह में होगा भुगतान Jamshedpur News
पबंधन की ओर से कहा गया कि अभी उत्पादन ठप है तथा इसकी वित्तीय स्थिति भी कमजोर हो गई है। इसी वजह से कंपनी अधिकारियों के साथ-साथ मजदूरों के वेतन से भी कटौती की गई है।
By Vikas SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 15 May 2020 10:54 PM (IST)
जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। टिमकेन कर्मियों के वेतन से 50 फीसद की कटौती का भुगतान तीन माह के अंदर किया जायेगा। उप श्रमायुक्त के पत्र का जवाब देते हुए टिमकेन प्रबंधन ने कम से कम तीन माह की मोहलत मांगी है।
पबंधन की ओर से कहा गया कि कंपनी अभी लॉकडाउन में है, उत्पादन ठप है तथा इसकी वित्तीय स्थिति भी कमजोर हो गई है। इसी वजह से कंपनी अधिकारियों के साथ-साथ मजदूरों के वेतन से भी कटौती की गई है। इसी मामले पर शुक्रवार को भी डीएलसी कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। प्रबंधन ने अपना पुराना राग अलापते हुए समय व स्थिति को देखते हुए तीन माह के अंदर कटौती राशि का भुगतान करने को कहा। लेकिन यूनियन ने इसे नकार दिया है। यूनियन ने एक बार फिर डीएलसी को पत्र लिखकर समय रहते राशि भुगतान कराने की मांग की।ठेका मजदूरों के मामले में हुई सुनवाई
टिमकेन के ठेका मजदूरों को लॉकडाउन का पैसा नहीं मिलने के मामले में भी उप श्रमायुक्त ने सुनवाई की। कंपनी के संवेदकों द्वारा अपना पक्ष रखा गया। उनका कहना था कि अभी तक उन्हें भी कंपनी की ओर से पूरा पैसा नहीं मिला है। बावजूद समय रहते शेष मजदूरों को भी बकाया राशि का भुगतान किया जायेगा।
उधर यूथ इंटक नेता राजीव पांडेय ने कहा कि कंपनी के संवेदक मेसर्स स्थानीय शिक्षित बेरोजगार उद्योग समिति, मां गायत्री व सुबोध कंस्ट्रक्शन के मजदूरों को अप्रैल माह का वेतन नहीं मिला है। इसे लेकर यूथ इंटक आंदोलन करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।