Move to Jagran APP

Top Jamshedpur News of the day 09th January 2020, परीक्षा पर चर्चा, गार्ड की हत्‍या, नागरिकता संशोधन कानून, डॉग शो

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जमशेदपुर का शुभम भी शामिल होगा। जुगसलाई में लोहा टाल के गार्ड की हत्‍या कर दी गई।

By Vikas SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 09 Jan 2020 06:17 PM (IST)
Hero Image
Top Jamshedpur News of the day 09th January 2020, परीक्षा पर चर्चा, गार्ड की हत्‍या, नागरिकता संशोधन कानून, डॉग शो
जमशेदपुर (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जमशेदपुर में चाय बेचनेवाले कैलाश चंद्र गुप्‍ता का बेटा शुभम गुप्‍ता भी शामिल होगा। जुगसलाई में देर रात गार्ड की हत्‍या कर दी गई। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में दो स्‍थानों पर जुलूस निकाले गए व सभा हुई। शुक्रवार से शुरू हो रहे डॉग शो में पहली बार विदेशी नस्‍ल के श्‍वान शामिल होंगे।

ठेले पर चाय बेचनेवाले का बेटा शुभम करेगा पीएम मोदी से परीक्षा पर चर्चा

जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड के शंकोसाई निवासी ठेले पर चाय बेचनेवाले कैलाश चंद्र गुप्ता का बेटा शुभम गुप्ता पूर्वी सिंहभूम जिले के  उन पांच विद्यार्थियों में शामिल है जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे चर्चित कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा के लिए चयन हुआ है। शुभम बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी प्‍लस टू स्कूल की 10वीं कक्षा का छात्र है। इसके लिए झारखंड के कुल 16 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जो 20 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा में शामिल होंगे। इसमें प्रधानमंत्री मोदी देशभर के 2200 विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इसमें झारखंड के विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का मौका मिल सकता है।

जुगसलाई में गार्ड की हत्‍या, लोहा टाल में गार्ड थे जुम्‍मन अली

पूर्वी सिंहभूम के मुख्‍यालय जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके में एक गार्ड की हत्‍या कर दी गई। हत्‍या की वारदात को बुधवार की देर रात अंजाम दिया गया। मृतक जुम्‍मन अली जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुरानी बस्‍ती रोड निवासी थे और जुगसलाई रेल फाटक के समीप लोहा टाल में गार्ड का काम करते थे। गुरुवार सुबह लोगों ने जुम्‍मन के शव को पड़ा देखा। उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार किया गया था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि लोहा चोरों ने हत्‍या को अंजाम दिया है। 

नागरिकता संशोधन काननू के समर्थन में निकला जुलूस

कोल्‍हान में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गुरुवार को कई कार्यक्रम आयोजित हुए। पश्चिमी सिंहभूम जिले के के चक्रधरपुर में जुलूस निकला और सभा हुई वही पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में हस्‍ताक्षर अभियान चला। चक्रधरपुर के पोटका शिव मंदिर के समीप स्थित मैदान से पदयात्रा शुरू हुई। जुलूस में शामिल लोग त्रिशूल चौक, प्रभात सिनेमा हाल से पवन चौक, भगत स‍िंह चौक होते हुए पोड़ाहाट स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान भगवा और तिरंगा झंडा लहराता रहा। सभा को संबोधित करते हुए वक्‍ताओं ने कहा कि यह कानून किसी का अहित करने के लिए नहीं बना है। इससे किसी का नुकसान नहीं बल्कि भला होनेवाला है। यह कानून बाहर से आए लोगों को नागरिकता देने के मकसद से बनाया गया है। कुछ पार्टियां और नेता  इसके विरोध में माहौल बनाने में जुटे हैं। उनका मकसद लोगों को भड़का कर राजनीति की रोटी सेंकना है। यह समझने की जरूरत है। 

पहली बार विदेशी नस्ल के श्‍वान को टक्‍कर देंगे देशी नस्ल के श्‍वान

जमशेदपुर कैनल क्लब का 68 वां, 69वां और 70वां डॉग शो चैम्पियनशिप शुक्रवार सुबह नौ बजे से जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में शुरू हो रहा है। शो में पहली बार विदेशी नस्ल के श्वान को देशी नस्ल के श्वान टक्कर देने उतरेंगे। पहली बार देशी नस्ल के तीन श्वान रायपुर हाउंड, कैराबियन हाउंड और पॉशमी हाउंड शहर पहुंच रहे हैं जो किंग और क्वीन ऑफ द शो के लिए रिंग में उतरेंगे। गुरुवार सुबह प्रेसवार्ता में क्लब की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने यह जानकारी दी। बकौल रुचि नरेंद्रन डॉग शो में  रिकार्ड 347 श्वानों की इंट्री ली है। जो देश के कोने-कोने जैसे हैदराबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर, रांची, कोलकाता, नई दिल्ली से आएंगे। पहले दिन सभी श्वानों को अनुशासन की कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। दूसरे व तीसरे दिन उनके ब्रिड, चाल की जांच होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।