Move to Jagran APP

Traffic Route Change: नए साल पर बदली रहेगी जमशेदपुर की ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले यहां देख लें रूट चार्ट

नए साल के उल्लास को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने के लिए 31 दिसंबर को शाम पांच बजे से भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा। वहीं एक जनवरी को सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा।

By Birendra Kumar OJha Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 31 Dec 2023 02:36 PM (IST)
Hero Image
नए साल पर बदली रहेगी जमशेदपुर की ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले यहां देख लें रूट चार्ट
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। नए साल के उल्लास को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने के लिए 31 दिसंबर को शाम पांच बजे से भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा। वहीं, एक जनवरी को सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिलेवासियों को नए साल की शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि नववर्ष का उमंग समस्त जिलावासियों के जीवन में खुशियों का संचार करे, एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए उत्साहपूर्ण वातावरण में नववर्ष की खुशियां मनाएं। विधि-व्यवस्था के संधारण में भी जिलावासियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि नववर्ष की खुशियों में अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें

पिकनिक स्थलों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस बल

उपायुक्त ने बताया कि वर्षांत व नववर्ष के उल्लास को देखते हुए यातायात व्यवस्था बदलाव किया गया है। भीड़भाड़ वाले स्थान और पर्यटक स्थलों पर दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। कुछ पुलिसकर्मी बिना वर्दी के भी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं, जिससे विधि-व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो।

ऑनलाइन शिकायत निवारण कार्यक्रम होगा शुरू

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 2024 में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना निर्माण के साथ-साथ योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर निर्मित शिल्पकारों के उत्पाद को उचित बाजार उपलब्ध कराने के लिए विश्वकर्मा गैलरी और विश्वकर्मा प्वाइंट निर्माण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, जिलेवासियों की समस्या के समाधान के लिए नए वर्ष में ऑनलाइन शिकायत निवारण कार्यक्रम की दोबारा शुरूआत की जाएगी। उन्होंने जिलेवासियों से भी जिले के विकास में अपना अहम योगदान देने की अपील की।

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: टेरर फंडिंग मामले में NIA का एक्शन, दो कुख्यात नक्सली को रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: 1 जनवरी से घर-घर बंटेगा पूजित अक्षत, झारखंड में 35 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।