Jamshedpur News: टाटा व जादूगोड़ा पर बन रही फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म डायरेक्टर सौरभ विष्णु लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
फिल्म डायरेक्टर सह समाजसेवी सौरभ विष्णु ने रविवार को लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की। डिमना हिल व्यू कालोनी स्थित अपने निवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वे जनता के सामने तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जाएंगे। इसमें पहला मालिकाना हक दूसरा नागरिक सुविधाएं व तीसरा एयरपोर्ट शामिल होगा। इससे पूर्व उन्होंने दो फिल्म टाटा व जादूगोड़ा का ट्रेलर रिलीज किया।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। फिल्म डायरेक्टर सह समाजसेवी सौरभ विष्णु ने रविवार को लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की। डिमना हिल व्यू कालोनी स्थित अपने निवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वे जनता के सामने तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जाएंगे। इसमें पहला मालिकाना हक, दूसरा
नागरिक सुविधाएं व तीसरा एयरपोर्ट शामिल होगा। इससे पूर्व उन्होंने दो फिल्म टाटा व जादूगोड़ा का ट्रेलर रिलीज किया। सौरभ विष्णु ने कहा कि जादूगोड़ा फिल्म में वहां रहने वाले लोगों का दर्द बयां किया गया है। आज भी वहां के लोग नौकरी व मुआवजा की आस लगाए बैठे हैं।
वहीं, टाटा फिल्म में शहरी क्षेत्रों की समस्या को दिखाया जाएगा। सौरभ विष्णु के एक फिल्म आस्कर के लिए भी नामित हो चुका है। सौरभ विष्णु ने कहा कि वे समाज में कुछ बदलाव लाने के उद्देश्य से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
उनके पिता स्व. अशोक तिवारी पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे। वहीं, सौरभ विष्णु मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए हैं। पूर्व में सौरभ अमेरिका में रहते थे लेकिन कोरोना काल के दौरान वे जमशेदपुर लौट आएं।
यह भी पढ़ें -
'...जांच करवा फंसाया गया', हेमंत की गिरफ्तारी को लेकर झामुमो का भाजपा पर हमला; बोले- जवाब झारखंड की जनता देगीअसमंजस में चंपई सरकार! खुलकर नहीं बोल रहे कांग्रेस विधायक, खरगे से मुलाकात के बाद तस्वीरें होंगी साफ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।