Move to Jagran APP

Train News: दीपावली-छठ के लिए अब स्पेशल ट्रेनों पर आस! पलक झपकते ही इन एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की भर गईं सीटें

हर कोई दीपावली और छठ पर अपने घर जाना चाहता है और घर जाने के लिए बहुत से लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं। ऐसे में इस बार ट्रेन से दीपावली और छठ पर घर जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि अभी से ही कई रेलगाड़ियों में टिकट की बुकिंग और सीट की वेटिंग आना भी शुरू हो गई है।

By Nirmal Prasad Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 08 Jul 2024 12:04 AM (IST)
Hero Image
दीपावली और छठ के लिए रेलगाड़ियों में वेटिंग अभी से होने लगी फुल (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। यदि आप भी दीपावली और छठ के लिए अपने घर जाना चाहते हैं, तो इसकी योजना अभी से बनाना शुरू कर दें। क्योंकि पटना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की ओर जाने वाली ट्रेनों में अभी से वेटिंग शुरू हो गई है।

इस वर्ष अक्टूबर के अंत में दीपावली और नवंबर के पहले सप्ताह में छठ पूजा है लेकिन पांच माह बाद होने वाली इन त्योहारों को देखते हुए ट्रेनों में अभी से वेटिंग देखी जा रही है।

ट्रेनों में बची हैं कम सीटें

महत्वपूर्ण ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी इकोनॉमी, थर्ड एसी लेकर सेकेंड और फर्स्ट एसी में या तो सीटें बुकिंग के लिए काफी कम बची हुई हैं या फिर उनमें वेटिंग आ चुका है।

ऐसे में जो शहरवासी पटना, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ से लेकर महाराष्ट्र या दिल्ली की ओर सफर करना चाहते हैं, वो अभी से ट्रेन में टिकट की बुकिंग करा लें।

क्योंकि आरक्षण के लिए सीटों की उपलब्धता धीरे-धीरे कम होती जा रही है क्योंकि अभी से योजना नहीं बनाने पर त्योहार के समय घर जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

किस ट्रेन में वेटिंग की क्या है स्थिति

18183 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस

थर्ड एसी- तीन नवंबर को 05 वेटिंग, चार नवंबर को 09 आरएसी

13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस

स्लीपर- 02 नवंबर को 12 वेटिंग, 03 नवंबर को 17 वेटिंग, 04 नवंबर को 13 वेटिंग

थर्ड एसी इकोनॉमी- 31 अक्टूबर को 14 वेटिंग, एक नवंबर को 07 वेटिंग, 02 नवंबर को 03 वेटिंग, 03 नवंबर को 05 वेटिंग, 04 नवंबर को 10 वेटिंग

18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस

थर्ड एसी- 01 नवंबर को 05 वेटिंग, 04 नवंबर को 34 वेटिंग

सेकेंड एसी- 01 नवंबर को 07 वेटिंग, 02 नवंबर को 16 वेटिंग

टाटानगर से दुर्ग की रेलगाड़ियों की वेटिंग स्थिति

12130 पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस

सेकेंड एसी- 03 नवंबर को 10 वेटिंग, 04 नवंबर को 04 वेटिंग

12860 गीतांजलि एक्सप्रेस

स्लीपर- 02 नवंबर को 01 वेटिंग, 03 नवंबर को 01 वेटिंग

सेकेंड एसी- 02 नवंबर को 04 वेटिंग, 03 नवंबर को 02 वेटिंग

थर्ड एसी- 02 नवंबर को 03 वेटिंग, 03 नवंबर को 03 वेटिंग

12810 हावड़ा मुंबई मेल

सेकेंड एसी- 02 नवंबर को 01 वेटिंग, 03 नवंबर को 02 वेटिंग, 04 नवंबर को 05 वेटिंग

टाटानगर से नई दिल्ली के लिए ट्रेनों में वेटिंग स्थिति

22823तेजस राजधानी एक्सप्रेस

सेकेंड एसी- 02 नवंबर को 03 वेटिंग

फर्स्ट एसी- 02 नवंबर को 01 वेटिंग

12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

स्लीपर- 02 नवंबर को 08 वेटिंग, 03 नवंबर को 78 वेटिंग, 04 नवंबर को 66 वेटिंग

थर्ड एसी इकोनॉमी- 02 नवंबर को 01 वेटिंग, 03 नवंबर को 11 वेटिंग, 04 नवंबर को 01 वेटिंग

थर्ड एसी- 02 नवंबर को 03 वेटिंग, 03 नवंबर को 17 वेटिंग, 04 नवंबर को 08 वेटिंग

सेकेंड एसी- 31 अक्टूबर को 01 वेटिंग, 02 नवंबर को 06 वेटिंग, 03 नवंबर को 08 वेटिंग, 04 नवंबर को 07 वेटिंग

फर्स्ट एसी- 02 नवंबर को 01 वेटिंग, 03 नवंबर को 02 वेटिंग, 04 नवंबर को 01 वेटिंग

टाटानगर से मिर्जापुर के लिए 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

स्लीपर- 02 नवंबर को 08 वेटिंग, 03 नवंबर को 78 वेटिंग, 04 नवंबर को 66 वेटिंग

थर्ड एसी इकोनॉमी- 02 नवंबर को 01 वेटिंग, 03 नवंबर को 11 वेटिंग, 04 नवंबर को 02 वेटिंग

थर्ड एसी- 02 नवंबर को 03 वेटिंग, 03 नवंबर को 17 वेटिंग, 04 नवंबर को 08 वेटिंग

सेकेंड एसी- 02 नवंबर को 06 वेटिंग, 03 नवंबर को 08 वेटिंग, 04 नवंबर को 07 वेटिंग

ये भी पढे़ं-

पटना-रांची, हटिया-खड़गपुर समेत 20 ट्रेनें कैंसिल, कई गाड़ियों का रूट भी बदला; देखें पूरी लिस्ट

बिहार-झारखंड और यूपी में अब 160 KMPH की रफ्तार दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे तैयार कर रहा 412 KM लंबा खास रूट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।