Move to Jagran APP

पटना-रांची, हटिया-खड़गपुर समेत 20 ट्रेनें कैंसिल, कई गाड़ियों का रूट भी बदला; देखें पूरी लिस्ट

दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा व रांची रेल मंडल से गुजरने वाली 20 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जबकि दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की है। मेगा ब्लॉक 7 जुलाई की सुबह 08 बजे से लेकर दोपहर 0130 बजे तक रहेगा। मेगा ब्लॉक का प्रभाव चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों पर भी पड़ेगा।

By Jitendra Singh Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 05 Jul 2024 09:58 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 09:58 AM (IST)
पटना-रांची, हटिया-खड़गपुर समेत 20 ट्रेनें कैंसिल (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। रांची रेल मंडल के हटिया मुरी रेल खंड के अंतर्गत आने वाले किता स्टेशन में रेलवे 7 जुलाई को मेगा ब्लॉक लेकर फुट ओवर ब्रिज का गार्डर चढ़ाने और तुलिन मुरी रेल अप रेल खंड में नॉर्मल हाईट सबवे निर्माण कार्य के दौरान आरसीसी बॉक्स लगाने का कार्य करेगी। इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा व रांची रेल मंडल से गुजरने वाली 20 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जबकि दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की है।

मेगा ब्लॉक 7 जुलाई की सुबह 08 बजे से लेकर दोपहर 01:30 बजे तक रहेगा। मेगा ब्लॉक का प्रभाव चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों पर भी पड़ेगा।

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

  • 07 जुलाई को ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 07 जुलाई को ट्रेन नंबर18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 07 जुलाई को ट्रेन नंबर 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 07 जुलाई को ट्रेन नंबर 13303/13304 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 07 जुलाई को ट्रेन नंबर 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 07 जुलाई को ट्रेन नंबर 08696/08695 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 07 जुलाई को ट्रेन नंबर13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 07 जुलाई को ट्रेन नंबर 13504/13503 हटिया-बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 07 जुलाई को ट्रेन नंबर18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 07 जुलाई को ट्रेन नंबर 12365/12366 पटना-रांची-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • 06 जुलाई को नई दिल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरास्ता बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-टाटानगर होते हुए भुवनेश्वर तक जाएगी।
  • 05 जुलाई को जम्मु से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मेसरा-टाटीसिलवा-रांची होते हुए संबलपुर तक जाएगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेगी राजधानी एक्सप्रेस

  • दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची डिवीजन में रेल विकास का काम होना है। ऐसे में रेल प्रशासन ने सात जुलाई को 18601-18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस सहित 10 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया है।
  • इसके अलावा, 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी और ये ट्रेन बोकारो स्टील सिटी, पुरुलिया से टाटानगर होकर आएगी। इसके अलावा 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस पांच जुलाई को बरकाकाना, मेसरा से रांची होकर चलेगी।

टाटा-हटिया सहित तीन ट्रेन कल रहेंगी रद्द

चक्रधरपुर मंडल में छह जुलाई को विकास का काम होगा। ऐसे में 18601-18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस छह जुलाई को रद्द रहेगी। इसके अलावा 08151-08152 टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर स्पेशल, 08133-08134 टाटा-गुवा-टाटा मेमू स्पेशल सहित 08698-08697 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल को भी छह जुलाई को रद्द किया गया है।

वहीं, 13301-13302 धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस छह जुलाई को आद्रा स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट रहेगी और यह ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी बल्कि यहीं से डाउन रैक बनकर धनबाद जाएगी।

इसके अलावा 08173-08174 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू स्पेशल को भी पुरुलिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और यह ट्रेन भी पुरुलिया से टाटानगर के बीच रद्द रहेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Hemant Soren: हेमंत सोरेन के सत्ता संभालते ही 'खेल' शुरू, 'मिशन झारखंड' पर लगे BJP के दो कद्दावर नेता

ये भी पढे़ं- Hemant Soren: हेमंत सोरेन की टीम में कौन-कौन होगा? कैबिनेट विस्तार पर नए CM ने दिया क्लियर कट जवाब


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.