Move to Jagran APP

ट्राईबल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कोरोना से बचाव के लिए बांटे उपकरण Jamshedpur News

Coronavirus Prevention ट्राइबल कल्चर सेंटर सोनारी में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर एवं रांची की दो संस्था को कोरोना से बचाव के लिए अनेक प्रकार के उपकरण दिए गए। इनमें आक्सीमीटर कंसट्रेटर मास्क व थर्मामीटर शामिल है। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Tue, 10 Aug 2021 03:08 PM (IST)
Hero Image
ट्राइबल कल्चर सेंटर सोनारी में कोरोना से बचाव के उपकरण के साथ संस्था के सदस्य।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। ट्राइबल कल्चर सेंटर सोनारी में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर एवं रांची की दो संस्था को कोरोना से बचाव के लिए अनेक प्रकार के उपकरण दिए गए। इनमें आक्सीमीटर, कंसट्रेटर, मास्क व थर्मामीटर शामिल है।  कार्यक्रम का आयोजन ट्राईबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, झारखंड चैप्टर द्वारा किया गया। इस मौके पर कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर की चर्चा करते हुए संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष वैद्यनाथ मांडी ने कोरोना की दूसरी लहर को याद करते हुए कहा कि किस तरह ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौतें हुई है। दूसरी लहर में हमारे कई अपने इस दुनिया में नहीं हैं। उन्हीं दिवंगत लोगों की याद में ट्राइबल चैंबर ने एक पहल की है, ताकि थोड़ी बहुत सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर सके। उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस और पूरी दुनिया में आदिवासियों की हक और अधिकार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, लेकिन हक और अधिकार के अलावा उनकी सुरक्षा भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव व गरीबी के कारण आज ग्रामीण क्षेत्रों में कई छोटी-मोटी बीमारियों से आदिवासियों की मौतें होती है, लेकिन इसे रोकने में सरकार सफल नहीं हो पा रही है। यह आदिवासियों की जनसंख्या दर में कमी का एक प्रमुख कारण है। मांडी ने कहा कि आने वाले दिनों में ट्राईबल चैंबर, शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में भी अपना दायित्व निभाएगी। उपस्थित सदस्यों ने विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समुदाय की दशा और दिशा सुधारने का संकल्प लिया।

दिए गए कंस्ट्रेटर, ऑक्सीमीटर, मास्क व थर्मामीटर

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य करने वाली झारखंड की दो संस्था ग्रीनेज इंडिया एवं तोड़ंग ट्रस्ट को 10 - 10 कंस्ट्रेटर, 200 ऑक्सीमीटर, 1000 मास्क, 200 थर्मामीटर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं की ओर से डा. भगतोष महतो, अभय कुमार, विवेक, सुरेश मेलगाड़ी, राजू प्रसाद, जोसेफ कांडिर, शेखर करवा, एड्रेसन दास, प्रशांत कुमार, शुरू बेहरा आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।