Adityapur Crime News : आदित्यपुर के सीआरपीएफ कैंप से दो इंसास रायफल की चोरी, बिहार में छापेमारी
आदित्यपुर सीआरपीएफ के 157वीं बटालियन से दो इंसास राइफल चोरी हो गए है। इस संबंध में आदित्यपुर थाना में शिकायत की गई है। चोरी का आरोप निलंबित जवान रोहित कुमार पर लगा है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए बिहार के आरा में छापेमारी चल रही है।
By Jagran NewsEdited By: Uttamnath PathakUpdated: Fri, 11 Nov 2022 06:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय पालिटेक्निक कालेज परिसर स्थित सीआरपीएफ की 157वीं बटालियन के आर्म्स गार्ड रूम से दो इंसास राइफल की चोरी हो गई। सीआरपीएफ अधिकारियों का आरोप है कि नौ नवंबर को आर्म्स गार्ड रूम में नौ नबंर को इंसास राइफल की चोरी निलंबित जवान रोहित कुमार ने एक स्थानीय युवक मोहित मुंडा के साथ मिलकर किया है। फिलहाल मोहित मुंडा पुलिस हिरासत में है, जबकि रोहित फरार है। रोहित को पकड़ने के लिए पुलिस बिहार के आरा में छापेमारी कर रही है। वह आरा का मूल निवासी है। सीआरपीएफ 157 बटालियन के इंस्पेक्टर बनवारी लाल मीणा ने आदित्यपुर थाने में चोरी की शिकायत की है। पुलिस की जांच में बता चला है कि रोहित कुमार नशे का आदि है। नशे ही उसने कई बार सीनियर अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके बात उसे निलंबित कर दिया गया था। उसके खिलाफ जबरन रिटायरमेंट की कार्रवाई चल रही थी। मोहित मुंडा जवान रोहित कुमार को ड्यूटी में रहते हुए सामान लाकर दिया करता था। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने टीम गठित किया है। आरोपी जवान की तलाश करने टीम आरा रवाना हो गई है। एसपी ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।