Move to Jagran APP

Potka, Jamshedpur News: डायरिया नियंत्रण लिए दो जलमीनार सील, पानी का सैंपल लेकर लैब भेजा गया

पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड के धीरोल पंचायत अंतर्गत बागों में पिछले चार दिनों से डायरिया मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायरिया नियंत्रण को लेकर कई कदम उठाए गए मगर सब विफल साबित हो रहे हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Fri, 12 Nov 2021 05:15 PM (IST)
Hero Image
डॉ सुकांत सीट एवं डॉ अनूप मंडल कैंप में डायरिया से बचाव के लिए सक्रिय हैं।
पोटका, जागरण संवाददाता।  पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड के धीरोल पंचायत अंतर्गत बागों में पिछले चार दिनों से डायरिया मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायरिया नियंत्रण को लेकर कई कदम उठाए गए  मगर सब विफल साबित हो रहे हैं। डॉ सुकांत सीट एवं डॉ अनूप मंडल कैंप में डायरिया से बचाव के लिए सक्रिय हैं।

डॉ सीट ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों की तीन जल मीनारों में से दो जलमीनार को सील करते हुए सारे पानी को बाहर निकालकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर दिया गया है। वहीं प्रभावित क्षेत्र के लोगों को दूसरे जलमीनार से जल लेने की सलाह दी गई है। साथ ही साथ कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई डोमन रजक द्वारा डायरिया प्रभावित क्षेत्रों के सभी जल मीनार एवं अन्य जल स्रोतों के सैंपल लेकर बायो टेस्ट के लिए जमशेदपुर भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट सौंपा जाएगा।

चार नए मरीज मिले

वही आज शुक्रवार को चार नए मरीज पाए गए हैं। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। साथ ही डायरिया से संक्रमित मरीजों की संख्या में यदि जल्द नियंत्रण नहीं किया गया तो खतरनाक साबित हो सकता है। शुगर पीड़ित डायरिया मरीज़ों को शुगर को टेस्ट करते हुए दवा दी जा रही है वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय बागों को अस्थाई कैंप के तौर पर मरीजों को रखकर इलाज किया जा रहा है। कैंप में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें सीमा गोप (28), तरुण गोप (22), विकास गोप (30), प्रिया गोप (11), प्रदीप गोप (22), ऋतु गोप, बसंत गोप (55) जय कुमार गोप (11) अनिता रानी गोप (38) शामिल है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।