Move to Jagran APP

फिर लगा महंगाई का तड़का, टमाटर हुआ लाल तो तीखी हो गई हरी मिर्च; थाली से गायब हो रहीं सब्जियां

सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है। सब्जियों के दामों में वृद्धि हो रहा है जिससे रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। बता दें कि एक सप्ताह पहले 100 रुपये में सब्जी की खरीदारी हो रही थी वहीं अब 200 रुपये लगाने पड़ रहे हैं। दुकानदारों का मानना है कि भीषण गर्मी और बाजार में सब्जियों की उपलब्धता नहीं होने की वजह से महंगाई का दंश झेलना पड़ रहा है।

By Manoj Kumar Singh Edited By: Shashank Shekhar Published: Mon, 24 Jun 2024 01:57 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jun 2024 01:57 PM (IST)
फिर लगा महंगाई का तड़का, टमाटर हुआ लाल तो तीखी हो गई हरी मिर्च (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। सब्जियों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। एक सप्ताह पहले जहां सब्जियों के दाम लगभग सामान्य था। लोग 100 रुपये की सब्जी खरीद कर ले जाते थे, लेकिन आज स्थिति यह है कि जहां 100 रुपये की सब्जी खरीदते थे, वही सब्जी आज दोगुने यानि 200 रुपये में खरीदने पड़ रहे हैं।

इसका मुख्य कारण है, सब्जियों का आवक कम होना और भीषण गर्मी। यही कारण है कि सब्जियों के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। आम गरीब हो या खास आलू व प्याज सब्जी की जान होती है, बच्चे हों या बड़े सभी को आलू व प्याज तो चाहिए ही, लेकिन घरों में सबसे अधिक खपत होने वाली आलू व प्याज की दामों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है।

सब्जी दुकानदार दीपक साव ने बताया कि गर्मी के कारण सब्जी का आवक कम हो गया है, चूंकि लोकल यानि पटमदा, बोड़ाम से लौकी, नेनुआ ही अधिक आ रही है, जिसके कारण इन सब्जियों के दामों में नियंत्रण है, लेकिन बाहर से आने वाले सब्जियों के दाम काफी बढ़ गई है, जिसके कारण ग्राहक भी कम सब्जी खरीद रहे हैं। इसी तरह दुकानदार मनोज ने बताया कि कई लोग आते हैं सब्जी खरीदने और दाम पूछ कर चले जाते हैं।

क्या कहते हैं गृहणी

टमाटर हो या धनियां दहाई अंक को पार कर सैकड़ा में मिल रहा है। सब्जी की महंगाई ने उनका रसाेई का बजट गड़बड़ा दिया है। पहले जहां थैला में सब्जी आता था अब पोलोथीन में सब्जी आ रहा है। -

मैं बाजार जाती नहीं थी, सब्जी पति ही लाते थे। बाजार गई तो सोची कि चटनी के लिए धनिया व टमाटर खरीद लेती हूं। सब्जी दुकान पहुंची और धनिया व टमाटर के दाम पूछी तो दाम सुनते ही कान खड़े हो गए। वह अन्य सब्जी लेकर घर चली आई। -

सब्जियों के दाम एक नजर में

आलू - 35 रुपये किलो

प्याज - 45 रुपये किलो

धनिया- 200 रुपये किलो

टमाटर - 80 रुपये किलो

लहसुन - 180 रुपये किलो

शिमला मिर्च - 120 रुपये किलो

भींडी - 60 रुपये किलो

लौकी - 20 रुपये किलो

अदरक - 240 रुपये किलो

फूल गोभी -50 रुपये पीस

मिर्च - 80 रुपये किलो

परवल - 60 रुपये किलो

खीरा - 60 रुपये किलो

बैगन - 40 रुपये किलो

ये भी पढ़ें- 

Vivek Murder Case: विवेक हत्याकांड में सात गिरफ्तार, बिट्टू था बदमाशों का निशाना पर इस वजह से बच निकला

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुईं कल्पना सोरेन, जनता की टटोल रहीं नब्ज; क्या हेमंत की कमी कर पाएंगी दूर?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.