Vishwakarma Puja 2021: टाटा स्टील में सेंट्रलाइज्ड़ नहीं होगी विश्वकर्मा पूजा
Vishwakarma Puja 2021 पूजा के दौरान कर्मचारियों का सामूहिक जुटान या किसी तरह का आयोजन नहीं होगा। कर्मचारी पॉड सिस्टम का अनुपालन करेंगे। वहीं खुला प्रसाद के वितरण पर भी रोक रहेगी। पूजा से पहले संबधित कमेटी को उक्त स्थल को सैनिटाइज करना होगा।
By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Thu, 09 Sep 2021 05:59 PM (IST)
जमशेदपुर : टाटा स्टील में सेंट्रलाइज्ड़ रूप से 17 सितंबर को होने वाली विश्वकर्मा पूजा नहीं होगी। टाटा स्टील प्रबंधन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। कोविड 19 के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए कंपनी प्रबंधन की ओर यह आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश के तहत कोई भी कर्मचारी कंपनी के विभिन्न डिवीजन, डिपार्टमेंट, सेक्शन में पूजा में शामिल होने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
पूजा के दौरान कर्मचारियों का सामूहिक जुटान या किसी तरह का आयोजन नहीं होगा। कर्मचारी पॉड सिस्टम का अनुपालन करेंगे। वहीं, खुला प्रसाद के वितरण पर भी रोक रहेगी। पूजा से पहले संबधित कमेटी को उक्त स्थल को सैनिटाइज करना होगा। पूजा के दौरान बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी। संबधित विभाग के जेडीसी चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सचिव उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई है।टीएमएच में वाट्सएप पर मिलेगा रिपीट मेडिसीन, जल्द होगा प्रभावी
टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में जल्द ही रिपीट मेडिसीन के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा वाट्सएप नंबर जारी होगा। जिसमें संबधित मरीज को बिना डाक्टर के पाए गए बिना वाट्सएप नंबर पर अपना ईएमआर नंबर डालेंगे और उन्हें उनकी दवा अस्पताल से मिल जाएगी। टीएमएच में 35 हजार से ज्यादा सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन की बुधवार शाम हॉस्पिटल एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई। इसमें टीएमएच प्रबंधन की ओर से यूनियन नेतृत्व को यह जानकारी दी। वर्तमान में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की अपना ब्लड प्रेशर या शुगर की दवा के लिए डाक्टर से मिलने का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में टीएमएच प्रबंधन ऐसे मरीजों की मदद के लिए नई पहल शुरू कर रही है। टीएमएच प्रबंधन ने बताया कि वे इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही नई व्यवस्था को मरीजों के लिए बहाल किया जाएगा। वहीं, बैठक के दौरान कंपनी प्रबंधन ने बताया कि कोविड का थर्ड वेव आता है तो वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल में 500 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है। वहीं, कोविड काल में मरीजों को दी गई सुविधाओं की जानकारी यूनियन को दी गई। वहीं, यूनियन की ओर से इमरजेंसी में इस तरह की व्यवस्था करने का सुझाव दिया ताकि कर्मचारी या किसी भी बाहरी मरीज को तत्काल सभी सुविधाएं मिल जाए। वहीं, इंक्वायरी के पुराने ढ़र्रे को भी दुरूस्त करने पर जोर दिया। बैठक में कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) अत्रेई सन्याल, वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी, पीईओ चैतन्य भानु, टीएमएच महाप्रबंधक डा. सुधीर राय सहित यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीव चौधरी, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह व महामंत्री सतीश कुमार सिंह उपस्थित थे।
टीएमएच गेट से गोलचक्कर तक बनेगा मास्टर प्लान
टीएमएच गेट से लेकर आगे गोलचक्कर तक सड़क पर वाहनों की अवैध रूप से पार्किंग होने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कंपनी प्रबंधन ने बताया कि वे इसके लिए एक मास्टर प्लान बना रहे हैं जिस पर जल्द काम शुरू होगा। वहीं, फिट व अनफिट कर्मचारियों के रिकार्ड अब ऑनलाइन ही उपलब्ध कराने की भी तैयारी हो रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।