Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जल्द होगा शुरू : सांसद

राज्य योजना अंतर्गत मुसाबनी एवं आसन्न ग्राम ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पम्पू घाट स्वर्ण रेखा नदी में इंटेक वेल का निर्माण कराया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 30 Jan 2022 06:32 AM (IST)
Hero Image
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जल्द होगा शुरू : सांसद

मुसाबनी : राज्य योजना अंतर्गत मुसाबनी एवं आसन्न ग्राम ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पम्पू घाट स्वर्ण रेखा नदी में इंटेक वेल का निर्माण कराया गया है।

बानालोपा सेंड हॉल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो गया है। क्षेत्र में अब पानी सप्लाई की तैयारी शुरू कर दी गई है । ट्रायल के रूप में कई बार पानी छोड़ा भी गया है। इस परियोजना का विधिवत उद्घाटन किए जाने को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने शनिवार को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यक्रम होने जायजा लिया निर्माण कार्य पूरा होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। इसका उद्घाटन जल्द से जल्द कराए जाने को लेकर उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया। सांसद विद्युत वरण महतो एवं स्थानीय विधायक के सहयोग से इस परियोजना को मुसाबनी मूर्त रूप दिया गया है। 36 करोड़ 24 लाख की लागत से शुरू हुई इस योजना से मुसाबनी प्रखंड के लगभग 10 ह•ार लोगों के घर तक पाईप से पानी पहुंचने लगेगा।इससे प्रखंड के 9 पंचायत के 40 ह•ार की आबादी को लाभ मिलेगा। आने वाले कुछ दिनों में मुसाबनी टाउनशिप एवं आसपास के गांव में पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी। 28 फरवरी 2019 को सांसद विद्युत वरण महतो एवं घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू ने संयुक्त रूप से इस बहू प्रतीक्षित योजना का भूमि पूजन किया था जो बनकर तैयार हो गया है।अब इसकी उद्घाटन की तैयारी की जा रही। सांसद के निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता दिनेश साव, सरोज महापात्र, सांसद प्रतिनिधि जयंत घोष, भीम बहादुर लामा, अशोक पासवान, सुरेश चौधरी ,शिबू भकत आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।