Jharkhand Election 2024: झारखंड में प्रचार करने क्यों नहीं आए ओवैसी? अब वजह आई सामने; घंटों इंतजार करते रहे लोग
एआईएमआईएम के सांसद असदउद्दीन ओवैसी की जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में अनुमति मिलने में देरी के कारण वे नहीं पहुंच सके। आयोजक और प्रत्याशी बाबर खान ने बताया कि कुछ लोगों ने व्यवधान पैदा करने की कोशिश की लेकिन मुसलमान समुदाय ने समझदारी से काम लिया। बाबर खान ने पतंग छाप पर मुहर लगाने की अपील की।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम (AIMIM) की तरफ से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बाबर खान के प्रचार के लिए अंतिम दिन सोमवार को एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी झारखंड नहीं पहुंच सके। जिसके चलते सभा में आए मुस्लिम समुदाय के लोगों को निराशा झेलनी पड़ी। बता दें कि ओवैसी की सभा मानगो आजादनगर स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित की गई थी।
आयोजक सह प्रत्याशी बाबर खान ने पहले बताया कि एक बजे, बाद में बोला तीन बजे असदउद्दीन ओवैसी आएंगे। लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी जमा हो गई थी। मौलाना शमसादुल कादरी समेत अन्य मौलाना सभा को संबोधित कर रहे थे। धीरे-धीरे भीड़ जुट रही थी। लेकिन इसी बीच पता चला कि असदुद्दीन औवैसी नहीं आएंगे। सूचना मिलते ही मैदान खाली हो गया।
अनुमति में देरी की वजह से ओवैसी नहीं आ पाए झारखंड
वहीं बाबर खान ने कहा कि ओवैसी को आना था, लेकिन अनुमति मिलने में देर होने के कारण नहीं आ सके। उन्होंने कहा कि सभा के दौरान कुछ लोगों ने व्यवधान पैदा करने की कोशिश की लेकिन यहां के मुसलमान समझ गए हैं कि अब किसी के झांसे में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने पतंग छाप पर मुहर लगाने की अपील की।ओवैसी ने 2024 में 7 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लेमिन (एआइएमआइएम) ने झारखंड विधानसभा चुनाव में सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इन सीटों में पाकुड़, महागामा, रांची, जमशेदपुर पश्चिम, बड़कागांव, चतरा और गढ़वा शामिल हैं।माना जा रहा है कि इसके अलावा दूसरे चरण की सीटों पर भी पार्टी उम्मीदवार उतार सकती है।
इन्हें बनाया प्रत्याशी
एआइएमआइएम के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर ने बताया कि पार्टी ने सात सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।पाकुड़ से हाजी तनवीर आलम, महागामा से कमरान खान, रांची से महताब आलम, जमशेदपुर पश्चिम से बाबर खान, चतरा से सुबोध पासवान, बड़कागांव से शमीम अंसारी, गढ़वा से डा एम एन खान को पार्टी ने टिकट दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।