टाटा स्टील में विंटर इंटर्नशिप, कर्मीपुत्रों के अलावा बाहरी को भी मौका Jamshedpur News
Tata steel. टाटा स्टील में कार्यरत कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों के अलावे बाहरी बच्चों के पास कंपनी में विंटर इंटर्नशिप करने का मौका है।
By Vikas SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 25 Oct 2019 08:05 AM (IST)
जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। Tata steel टाटा स्टील में कार्यरत कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों के अलावे बाहरी बच्चों के पास कंपनी में विंटर इंटर्नशिप करने का मौका है। गुरुवार को कंपनी प्रबंधन की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है।
सर्कुलर के अनुसार टाटा स्टील में इम्प्लाई वार्ड सहित सेवानिवृत्त और ईएसएस ले चुके पूर्व कर्मचारियों के बच्चे भी इसमें शामिल हो सकते हैं। सर्कुलर के तहत वैसे बच्चे जो डिप्लोमा या ग्रेजुएट इंजीनियङ्क्षरग (मैकेनिकल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेटलर्जी, कैमिकल, सिविल, माइनिंग, आइटी-कम्प्यूटर, फायर सेफ्टी, इंडस्ट्रीयल सेफ्टी) के तीसरे समेस्टर में हैं या बीसीए, एमसीए, बीएससी-आइटी, एलएलबी का एक वर्ष का कोर्स कर चुके हैं।मान्यताप्राप्त संस्थानों के कोर्स होंगे मान्य
जो छात्र इस िविंटर इंटर्नशिप में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए यह जरूरी है कि वांछित कोर्स उन्होंने एआइसीटीई व यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों से किया हो। ऐसे छात्र ही हिस्सा ले सकते हैं।चार सप्ताह की इंटर्नशिप, फीस 2500 रुपये
चार सप्ताह के कोर्स के लिए उन्हें फीस के साथ 2500 रुपये और 200 रुपये जीएसटी के रूप में अलग से देना होगा। ट्रेनिंग चार नवंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रशिक्षु को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद कंपनी की ओर से सभी को प्रमाण पत्र मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार टाटा स्टील के आधिकारिक वेबसाइट कैरियर डॉट टाटा स्टील डॉट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।