Move to Jagran APP

पूछताछ के नाम पर महिला की बेरहमी से पिटाई

पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र के कालिकापुर में रविवार की रात शीला रानी बधुक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की घटना के बाद महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गई।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 23 Feb 2022 06:00 AM (IST)
Hero Image
पूछताछ के नाम पर महिला की बेरहमी से पिटाई

संवाद सूत्र, पोटका : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र के कालिकापुर में रविवार की रात शीला रानी बधुक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की घटना के बाद महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गई। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका लाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद फूफा शैलेंद्र भकत ने एमजीएम में भर्ती कराया गया, जहां महिला का इलाज चल रहा है। महिला की स्थिति काफी गंभीर है। इलाज से पहले महिला का जमशेदपुर कोर्ट में जज के समक्ष बयान कराया गया, बयान में महिला ने बताया कि उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा बेरहमी के साथ मारपीट की गई है। जिसके कारण शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट के गहरे निशान उभर कर सामने आ रहे हैं। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बता दें कि पांच माह पहले परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा से लड़की गायब होने के मामले पर रविवार रात के 11:00 बजे परसुडीह पुलिस व पोटका पुलिस द्वारा कलिकापुर में फूफा शैलेंद्र भकत के घर शुक्रवार से रह रही शीला रानी बंधुक के साथ पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की पिटाई के क्रम में दो साल की एक बच्ची को भी चोट आई है। शीला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज करने से इंकार कर दिया। अब परिजन काफी परेशान होकर इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। महिला शीला रानी बधूक का कहना है कि पिछले तीन साल पहले देवर महावीर भगत बधूक का संबंध था। मगर वर्तमान में देवर मेरे घर पर ही रह रहा था। वहीं पूछताछ के क्रम में देवर को परसुडीह पुलिस द्वारा लेकर पोटका थाना क्षेत्र के कालिका पुर में रात को 11:00 बजे है उसका एवं कल परसुडीह थाना के पुलिसकर्मी पहुंचे एवं लगातार 5 घंटे तक पूछताछ एवं सर्च अभियान के बाद भी जब लड़की का पता नहीं चल पाया तो महिला एवं पुलिस कर्मियों द्वारा महिला के ऊपर जोरदार लाठी से बेरहमी की तरह मारपीट की गई जिससे महिला की जगह जगह चोट के निशान आए हैं वही मारने के क्रम में 2 साल की बच्ची को भी छोटे आई है महिला शीला रानी का कहना है कि मैं पुलिस को कह रही थी कि अगर आपको किसी तरह का सबूत मिलता है तो मुझे जेल में डाल दीजिए 7

परसुडीह थाना प्रभारी विमल किडो का कहना है कि लड़की भगाने के मामले में देवर महावीर बधुक के कहने पर पूछताछ लेकर पोटका थाना क्षेत्र के कलीकापुर परसुडीह पुलिस से गई हुई थी जहां शीला रानी बधुक के साथ पूछताछ की गई है 7 किसी प्रकार का मारपीट नहीं किया गया है 7 मारपीट का आरोप बिल्कुल निराधार है 7

पोटका थाना प्रभारी रविद्र मुंडा का कहना है कि महिला के साथ किसी भी तरह का मारपीट नहीं हुई है 7 महिला द्वारा इस तरह का आरोप बिल्कुल गलत है 7

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।