Move to Jagran APP

Yogi Adityanath: जमशेदपुर में फिर धर्म का कार्ड खेल गए योगी आदित्यनाथ, लोगों को याद दिलाई 5 साल पुरानी बात

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमशेदपुर में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि वे विकास नहीं विनाश के दूत हैं। योगी ने डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की और झारखंड की जनता को पांच योजनाओं की गारंटी दी जिनमें लक्ष्मी जोहार योजना गोगो दीदी योजना प्रधानमंत्री आवास निशुल्क बालू और बेरोजगारी भत्ता शामिल हैं।

By Nirmal Prasad Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 05 Nov 2024 04:54 PM (IST)
Hero Image
जमशेदपुर में योगी आदित्यनाथ खूब गरजे (जागरण)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर में आज योगी आदित्यनाथ ने एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने आईएनडीआईए गठबंधन पर जोरदार हमला बोला।

पांच साल पहले वाली गलती मत दोहराइएगा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन सरकार विकास नहीं विनाश के दूत हैं जिन्होंने पांच साल तक झारखंड के बालू, जंगल सहित स्वाभिमान को बेचा। इसलिए, पांच साल पहले जो गलती जनता ने की थी उसे मत दोहराइएगा। इस बार झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाएं।  

मंगलवार दोपहर जमशेदपुर के साकची स्थित आम बगान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान किया तो वहीं हेमंत सोरेन की गठबंधन वाली सरकार के खिलाफ जमकर बरसे।

बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोले योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार आने के बाद से बांग्लादेशी-रोंहिग्या का घुसपैठ शुरू हो गया। इसके कारण यहां का भौगोलिक परिदृश्य बदल रहा है। अब यहां लैंड जिहाद और लव जिहाद चल रहे हैं।

दुर्गा पूजा व रामनवमी का जुलूस निकालना चाहते हैं तो NDA की सरकार बनाइए

यहां की सरकार और प्रशासन दुर्गा पूजा व रामनवमी का जुलूस निकलने नहीं देगी इसलिए भविष्य में सुरक्षित यात्रा निकालना चाहते हैं तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार को, डबल इंजन की सरकार को लाइए। क्योंकि एनडीए की सरकार भाषा, जाति या क्षेत्र के नाम पर भेदभाव नहीं करती, हमारा उद्देश्य सबका साथ-सबका विकास।

जबकि कांग्रेस की इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार के फरिश्ते हैं जिन्होंने शासन में भ्रष्टाचार को पनपाया। यही कारण है कि झारखंड में बालू, कोल, भूमि घोटाले हो रहे हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास, पश्चिम से सरयू राय, पोटका से मीरा मुंडा व जुगसलाई विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस को जिताने की अपील कार्यकर्ता सहित जनता से की। योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरूआत व समापन जय श्रीराम के जयकारे के साथ किया।

योगी ने दी 5  गारंटी

अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनने पर जनता को पांच योजनाओं की गारंटी दी। इसमें लक्ष्मी जोहार योजना के तहत सभी को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और प्रतिवर्ष दो निशुल्क सिलेंडर देने की बात कही। गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला के बैंक खाते में प्रतिमाह की 11 तारीख को 2100 रुपये की सम्मान राशि, 21 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, सभी परिवारों को घर निर्माण के लिए निशुल्क बालू और स्नातक व स्नाकोत्तर कर चुके युवाओं को दो साल तक 2000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहीं।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद पांच वर्ष में युवाओं को रोजगार-नौकरियों से जोडा जाएगा। 2.87 सरकारी रिक्त पदों पर निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से बहाली की जाएगी। उन्होंने सुशासन, सुरक्षा और समृद्धि के लिए झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने की अपील झारखंड की जनता से की।

ये भी पढ़ें

Jharkhand Election 2024: पिछले चुनाव के 11 विजेता सिंबल बदलकर लड़ रहे चुनाव, 2 कैंडिडेट ने पार्टी-सीट दोनों बदली

Jharkhand Election: शाइना एनसी के अपमान पर आगबबूला हुए PM MODI, झारखंड में विपक्षी दलों को दे दिया कड़ा संदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।