Move to Jagran APP

कांग्रेस तोड़ की नहीं जोड़ की राजनीति करती

संवाद सहयोगी नारायणपुर (जामताड़ा) नारायणपुर प्रखंड के पोस्ता ग्राम में जामताड़ा विधायक ड

By JagranEdited By: Updated: Fri, 18 Feb 2022 05:52 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस तोड़ की नहीं जोड़ की राजनीति करती

संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर प्रखंड के पोस्ता ग्राम में जामताड़ा विधायक डा. इरफान अंसारी के समक्ष दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। गांव आगमन पर विधायक का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। मौके पर विधायक ने कहा कि पार्टी में आए सभी का पूरा सम्मान होगा। विधायक ने कहा कि पोस्ता ग्राम के ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा के बहकावे में आकर हम सब ने आपके खिलाफ काम किया। भाजपा को मदद किया गया, फिर भी विधायक ने हम सबका विकास किया। ग्रामीणों ने बैठक करके यह निर्णय लिया कि विधायक डा. इरफान अंसारी की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ली। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि विधायक की पहचान सरल स्वभाव, विश्वास के साथ विकास करना है। सबको साथ लेकर चलना सभी धर्मो का सम्मान करना, जरूरतमंदों की मदद करना, हर सुख-दुख में साथ खड़े रहना उनकी पहचान है। इस अवसर पर विधायक डा. इरफान अंसारी ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो देश को ठगने का काम किया, लोगों को गुमराह किया, उनकी बातों में आकर लोगों ने उनपर बहुत विश्वास किया। लेकिन उन्हें गरीबों को कभी नहीं देखा, जनता की कभी सुध नहीं ली। सिर्फ बड़े-बड़े पूंजीपतियों का मोदी जी सहारा बने, लेकिन जिन गरीबों ने मोदी जी को वोट दिया उनका सहारा नहीं बने, उनका विश्वास नहीं जीता। विधायक ने कहा कि कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी कभी धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया है। विधायक ने कहा कि आज अशोक मोदी पूरे गांव के साथ हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। जिस विश्वास के साथ ग्रामीणों ने पार्टी में योगदान किया विश्वास दिलाता हूं कि आपका पूरा सम्मान होगा। विधायक ने कहा कि जनता का काम आसानी से हो इसलिए अधिकारियों को कड़ा दिशा-निर्देश दिया गया है। जिला, ब्लाक, थाना सभी जगह एक समान निर्देश दिए हैं। कहा है कि सबको साथ लेकर चलना है। विधायक ने कहा कि अगले हफ्ते यहां पर एक कैंप लगाकर जनसुनवाई होगी और जिनका भी आवास, पेंशन, राशन कार्ड नहीं बना है सबका काम होगा। ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है इससे निश्चित तौर पर मेरा मनोबल और बढ़ा है। यह संदेश पूरे राज्य में जाएगा कि लोगों को बांटकर नहीं, जोड़कर राजनीति करना कांग्रेस की पहचान है। इस अवसर पर अभय पांडेय, विनोद क्षत्रिय, अशोक रक्षित, सुरेंद्र तूरी, मनिका मोदी, शंकर तूरी, किशोर मंडल, रामू दास, टेकलाल तूरी, भुनेश्वर तूरी, गोपाल रक्षित, मनोज दत्त, लाला दास, प्रमोद रक्षित आदि उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।