Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दीदियों को मिली वित्तीय साक्षरता की सीख

दीदियों को मिली वित्तीय साक्षरता की सीख

By JagranEdited By: Updated: Sat, 25 Jun 2022 04:02 AM (IST)
Hero Image
दीदियों को मिली वित्तीय साक्षरता की सीख

दीदियों को मिली वित्तीय साक्षरता की सीख

संवाद सहयोगी कुंडहित (जामताड़ा) : शुक्रवार को जेएसएलपीएस के एफएलटी कैडर बुलटी चौधरी ने खजूरी कलस्टर के नौडीहा गांव के ख्वाजा बाबा आजीविका, दाता बाबा आजीविका, साद बाबा आजीविका तथा नुरुल हुसैन आजीविका सखी मंडल के दीदियों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी। इसके तहत ऋण, बचत, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बीसी माडल, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने दीदियों को पेंशन योजना तथा बीमा कराने बात कही। साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत मुद्रा ऋण का भी सर्वे किया । बैठक के दौरान चार समूह का सूक्ष्म ऋण योजना का फार्म भी भरा गया। मौके पर काफी संख्या में सखी मंडल दीदियां उपस्थित थीं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें