Move to Jagran APP

जामताड़ा में आज से दो दिन के लिए शराबबंदी, चार को भी बंद रहेंगी दुकानें; होटल-रेस्‍टोरेंट में नहीं होगी बिक्री

Dry Day in Jamtara लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में दुमका लोकसभा सीट पर मतदान होना है। इसे देखते हुए जामताड़ा में ड्राई डे लागू कर दिया गया है। गुरुवार को शाम पांच बजे से जामताड़ा में ड्राई डे लागू हो गया जो एक जून को संताल की तीन सीटों पर मतदान की समाप्ति तक लागू रहेगा।

By Antim Chaudhari Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 31 May 2024 10:34 AM (IST)
Hero Image
जामताड़ा में आज से दो दिन के लिए शराबबंदी, चार को भी बंद रहेंगी दुकानें
जागरण संवाददाता, जामताड़ा। Dry Day in Jamtara : लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में दुमका लोकसभा सीट पर मतदान होना है। इस चुनावी दंगल में 19 प्रत्याशी हैं। भाजपा की तरफ से सीता सोरेन चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं झामुमो ने नलिन सोरेन को अपना उम्‍मीदवार बनाया है।

गुरुवार शाम से लागू हुआ ड्राई डे

अंतिम चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को शाम पांच बजे से जामताड़ा में ड्राई डे लागू हो गया। भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, एक जून को झारखंड में संताल की तीन सीटों पर मतदान की समाप्ति तक यह आदेश लागू रहेगा। सातवें चरण में गोड्डा, दुमका और राजमहल सीटों पर मतदान होना है।

जामताड़ा में कहीं भी नहीं बिकेगी शराब

जिले की उपायुक्त कुमुद सहाय ने बताया कि मतदान को लेकर जामताड़ा में 30 मई की शाम पांच बजे के बाद से अगले 48 घंटे के लिए पूर्ण रूप से शराबबंदी रहेगी।

इस दौरान किसी भी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट या क्लब में शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री नहीं की जा सकेगी। गौरतलब है कि सातवें चरण में दुमका में वोटिंग होनी है। इसमें देवघर और जामताड़ा के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दुमका में कुल 1570326 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाता 789603 और महिला मतदाता 780716 हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या सात है। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने जामताड़ा में शराबबंदी का आदेश दिया है। वहीं इसके बाद 4 जून को मतगणना के दिन भी जिले में ड्राई डे घोषित है।

ये भी पढ़ें:

Heat Wave Alert : सरायकेला खरसावां में एक ही दिन में 3 मौतें, इस वजह से पड़ रही है इतनी गर्मी

हरियाणा की ऑर्गेनिक फूड कंपनी ग्रीन वैली के अधिकारियों पर केस दर्ज, चाईबासा के शख्‍स ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।