Bijli Consumers : बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, अब ये काम किया तो लगेगा भारी जुर्माना; तैयारी में विभाग
Bijli Consumers बिजली कनेक्शन पर क्षमता से अधिक लोड रखने वाले उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगेगा। इसे लेकर तैयारी चल रही है। इस बात की जानकारी विभाग के जेई एहसान अख्तर ने दी। जेई ने कहा कि उपभोक्ता कनेक्शन लेते पर जानकारी नहीं होती है कि उस कनेक्शन का क्षमता क्या है? वह कम क्षमता का कनेक्शन लेकर ऐसी कूलर व मोटर आदि उपकरण चला रहे हैं।
संवाद सहयोगी, जामताड़ा। Bijli Consumers बिजली कनेक्शन पर क्षमता से अधिक लोड रखने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग जुर्माना लगाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। यह जानकारी विभाग के जेई एहसान अख्तर ने दी।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता कनेक्शन लेते पर जानकारी नहीं होती है कि उस कनेक्शन कर क्षमता क्या है। वह कम क्षमता का कनेक्शन लेकर ऐसी, कूलर व मोटर आदि उपकरण चला रहे हैं। ऐसे उपभोक्ता सावधान हो जाएं। बिजली विभाग ऐसे लोगों पर शिकंजा कसेगा।
जेई एहसान अख्तर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जो एक किलोवाट क्षमता का कनेक्शन लिए हैं। उसी कनेक्शन से एसी भी चला रहे हैं। वह अपने कनेक्शन का लोड बढ़ा लें। जांच अभियान के दौरान अधिक लोड मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ी- JE
रांची के इन इलाकों में गरजेगा बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई; हाईकोर्ट का निर्देश