Summer Special Train : झारखंड के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें टाइम टेबल
Howrah Raxaul Special Train गर्मी में यात्रियों की बढ़ती भीड़ से निपटने को लेकर रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। इस बीच अब रेलवे की ओर से हावड़ा से रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल को रक्सौल से दोपहर 1.30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन झारखंड के जसीडीह और मधुपुर होते हुए हावड़ा जाएगी।
जागरण संवाददाता, जामताड़ा। Howrah Raxaul Special Train गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 05560 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 27 अप्रैल को रक्सौल से दोपहर में 1:30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
वहीं, 05559 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 28 अप्रैल को हावड़ा से रात में 11:30 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर में तीन बजे रक्सौल पहुंचेगी। इस ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।
रेलवे ने 03109-03110 सियालदह-वडोदरा-सियालदह समर स्पेशल ट्रेन के समय को संशोधित करने का निर्णय लिया है। अब 03109 सियालदह-वडोदरा स्पेशल 23 अप्रैल व 25 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को सियालदह से सुबह में 7:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात में आठ बजे वड़ोदरा पहुंचेगी।
सियालदह-वडोदरा स्पेशल के समय में बदलाव
Bijli Consumers : बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, अब ये काम किया तो लगेगा भारी जुर्माना; तैयारी में विभाग
घर पर बजने वाली थी शहनाई, फिर अचानक पहुंच गई पुलिस; हर कोई रह गया सन्न
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।घर पर बजने वाली थी शहनाई, फिर अचानक पहुंच गई पुलिस; हर कोई रह गया सन्न