वंदे भारत एक्सप्रेस में जामताड़ा से पौने तीन घंटे में हावड़ा-सवा चार घंटे में पटना, इतना किराया यहां रूकेगी
Vande Bharat Express पटना से हावड़ा के बीच जामताड़ा के रास्ते चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी लेकिन इसमें सीटों की बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई। यह ट्रेन पटना साहिब पटना मोकामा जंक्शन लक्खीसरायजसीडीह जामताड़ाआसनसोलदुर्गापुर और हावड़ा के बीच चलेगी। इस ट्रेन में कैटरिंग के साथ अधिकतम किराया 3340 रुपये का होगा।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 02:09 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जामताड़ा: पटना से हावड़ा (Patna to Howrah) के बीच जामताड़ा (Jamtara) के रास्ते चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस Vande Bharat Express) का दुमका सांसद सुनील सोरेन(Dumka MP Sunil Soren) समेत अन्य गणमान्य लोग समारोहपूर्वक करेंगे। यात्रियों के लिए यह ट्रेन 26 सितंबर से शुरू होगी और इस ट्रेन के लिए सीटों की बुकिंग शनिवार से शुरू कर दी गई।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह ट्रेन पटना जंक्शन (Patna Junction) से सुबह 8 बजे चलेगी और 8:14 बजे पटना साहिब पहुंचेगी। नौ बजे मोकामा जंक्शन (Mokama Junction), 9:22 बजे लक्खीसराय (Lakhisarai), 10:55 जसीडीह, 11:46 जामताड़ा (Jamtara), 12:18 आसनसोल (Asansol), 12:41 दुर्गापुर (Durgapur) और 14:35 बजे हावड़ा (Howrah) पहुंचेगी।
वहीं वापसी के दौरान 15:50 पर हावड़ा (Howrah) से खुलेगी और 17:30 बजे दुर्गापुर (Durgapur), 17:56 बजे आसनसोल(Asansol), 18:29 बजे जामताड़ा, 19:13 बजे जसीडीह, 20:42 बजे लक्खीसराय लक्खीसराय (Lakhisarai), 21:07 बजे मोकामा , 21:57 बजे पटना (Patna Junction) साहिब और 22:40 बजे पटना पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: PM Modi ने 11 राज्यों को दिया वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा, बोले- अब कागजों में ही नहीं, पटरी पर भी उतर रही रेल
कितना होगा किराया
रेलवे सूत्रों के अनुसार पटना-हावड़ा ((Patna-Howrah) वंदे भारत में कुल 08 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक कोच और वातानुकूलित चेयर (Air Conditioned Chair) कार के 07 कोच होंगे। एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी और वातानुकूलित चेयर कार (Air Conditioned Chair) में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी।पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Howrah Vande Bharat Express) में पटना से हावड़ा के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2325 रुपये और कैटरिंग शुल्क के साथ 2725 रुपये है।जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 1160 रुपये और कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 1505 रुपये निर्धारित किया गया है। इसी तरह मोकामा से हावड़ा (Mokama to Howrah) के मध्य एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1975 रुपये तथा कैटरिंग शुल्क के साथ 2375 रुपये है। जबकि वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी में पटना से हावड़ा के बीच का किराया 995 रुपये तथा कैटरिंग शुल्क के साथ किराया 3340 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Odisha: रविवार को PM मोदी पुरी-राउरकेला वंदे भारत समेत 8 एक्सप्रेस का करेंगे शुभारंभ,इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।