जामताड़ा ट्रेन हादसे की जांच के लिए रेलवे ने गठित की 3 सदस्यीय कमेटी, दावा- ट्रेन में आग लगने की कोई घटना नहीं
Jamtara Train Accident News भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद किसी यात्री द्वारा जंजीर खींच दी गई जिससे ट्रेन में अफरातफरी मच गई। यात्री ट्रेन के रॉन्ग साइड में कूदने लगे। इसी दौरान कई यात्री आसनसोल से जसीडीह की ओर से जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। प्रशासन ने दो शव बरामद किए हैं।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। झारखंड के जामताड़ा में हुए ट्रेन हादसे पर पूर्व रेलवे ने बुधवार देर शाम बयान जारी कर स्पष्ट कहा कि ट्रेन में आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है।
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने बताया कि विद्यासागर कासितार से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 से कम से कम दो किमी दूर ट्रैक पर चल रहे दो व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए। फिलहाल दो मौतों की पुष्टि हुई है।
उन्होंने कहा कि जैसे की 12 मौत की बात कही जा रही है वह सही नहीं है। जिन दो लोगों की मौत हुई है वे ट्रेन के यात्री नहीं बल्कि ट्रैक पर चल रहे थे और ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की जांच के लिए पूर्व रेलवे ने तीन सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया है।
हादसे में दो लोगों के मौत की पुष्टि
दरअसल, आसनसोल मंडल के जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक ट्रेन से कई यात्रियों के कुचलने की खबर से हड़कंप मच गया। रेलवे ने हालांकि फिलहाल दो मौतों की पुष्टि की है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ट्रेन दुर्घटना पर पूर्व रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जामताड़ा स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 9199605431/9641823882 है। इसके अलावा आसनसोल स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7679523874/6294423832 जबकि चित्तरंजन स्टेशन का 9641923814 है।चंपई सोरेन ने जताया शोक
जामताड़ा रेल हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दुख जाहिर किया है। चंपई सोरेन ने लिखा कि कलझारिया स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है। प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।निशिकांत दुबे ने क्या कहा?
जामताड़ा ट्रेन एक्सीडेंट पर ट्वीट करते हुए निशिकांत दुबे ने दावा किया कि जामताड़ा रेल हादसे के मृतक अंधेरे में पटरी पार कर रहे थे। रेलवे को बदनाम करने की साजिश है। हम सभी मृतक के परिजनों के साथ इस दुखद घटना में खड़े हैं ।यह भी पढ़ें: Jamtara Train Accident: आग लगने की सूचना पर खींची जंजीर, अफरातफरी में उतरी भीड़ से होकर गुजर गई ट्रेन; PHOTOS Jharkhand Train Accident: जामताड़ा रेल हादसे पर CM चंपई सोरेन ने जताया शोक, बोले- दुखद खबर से मन व्यथितआज शाम जामताडा में दुर्घटनाग्रस्त दो लोग पटरी अंधेरे में पार कर रहे थे । अफ़वाह रेलवे को बदनाम करने की साज़िश है। हम सभी मृतक के परिजनों के साथ इस दुखद घटना में खड़े हैं ।@AshwiniVaishnaw @EasternRailway pic.twitter.com/cFu8zU6ce0
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) February 28, 2024