Cyber Crime: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी! 4 साइबर ठग दबोचे, 1 कार व 17 मोबाइल समेत कई सामान बरामद
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने जिले में चार स्थानों पर छापेमारी की और इस छापेमारी में चार शातिर ठगों को गिरफ्तार दबाचा है। इसमें देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव के दो सगे भाई है समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये ठग पिछले तीन-चार वर्षों से सभी ठगी को अंजाम दे रहे थे।
जागरण संवाददाता, जामताड़ा। Cyber Crime News: जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस से जिले में चार स्थानों पर छापेमारी कर चार शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसमें देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव के दो सगे भाई हैं।
पिछले तीन-चार वर्षों से सभी ठगी को अंजाम दे रहे थे। सभी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है। यह जानकारी रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने दी।
पुलिस ने सूचना के आधार पर की छापेमारी
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अब्दुल रहमान व अन्य पुलिसकर्मी के साथ जामताड़ा थाना क्षेत्र के पांडेडीह व करमाटांड़ के बारादहा व उपर भिठरा गांव में छापेमारी की गई। पांडेडीह से 36 वर्षीय बिमल कुमार राय, 29 वर्षीय कमल राय को गिरफ्तार किया गया।दोनों सगे भाई हैं और मूलत: देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के आमडीहा गांव निवासी है। वर्तमान में पांडेडीह में घर बनाकर रह रहा है। इनलोगों के पास से एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
वहीं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बारादाहा गांव से 35 वर्षीय असरफ असांरी व उपर भिठरा गांव से इरशाद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से मोबाइल, फर्जी सिम, पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, चारपहिया वाहन जब्त किया गया है।इन लोगों के खिलाफ जामताड़ा साइबर अपराध थाने में प्राथमिकी की गई है। अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।