Move to Jagran APP

Jamtara Fraud: झाड़ियों में बैठकर लोगों से कर रहे थे ठगी, पुलिस ने 4 को दबोचा; मौके से भारी मात्रा में सामान जब्त

जामताड़ा पुलिस ने चार साइबर ठगों को दबोचा है। ये सारे नदी किनारे झाड़ियों में बैठकर साइबर ठगी कर रहे थे। छापेमारी के दौरान शातिरों के पास से एक आईपैड और दो डोंगल मिले हैं। शातिर इस डोंगल का इस्तेमाल अपने मोबाइलों के लिए वाई-फाई के जरिए नेट से कनेक्ट करने को करते थे। यह जानकारी आईपीएस चंद्रशेखर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

By Kaushal Kumar SinghEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 11 Nov 2023 05:43 PM (IST)
Hero Image
झाड़ियों में बैठकर लोगों से कर रहे थे ठगी, पुलिस ने 4 को दबोचा
जागरण संवाददाता, जामताड़ा। जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस चार शातिर साइबर ठगों को दबोचा है। आरोपित नदी के किनारे झाड़ियों में बैठकर साइबर ठगी कर रहे थे। इन शातिरों के पास से एक आईपैड और दो डोंगल मिले हैं। शातिर इस डोंगल का इस्तेमाल अपने मोबाइलों के लिए वाई-फाई के जरिए नेट से कनेक्ट करने को करते थे।

ये अपने मोबाइल को वाई-फाई से कनेक्ट करते और लोगों को कॉल कर उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपित नारायणपुर थाना क्षेत्र के भागाबंध रांगाडीह गावं का नाजिर अंसारी व ताजमुल अंसारी है, जबकि अन्य आरोपित कन्हैला मंडल और बीरबल मंडल झिलुआ गांव का रहने वाला है। छापेमारी के दौरान दो आरोपित मौके से भाग निकले। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज इन्हें जेल भेज दिया गया है।

IPS चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी जानकारी

इस बात की जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस चंद्रशेखर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने को बेहद सुनसान ठिकाना चुना था। नदी के किनारे झाड़ियों से घिरे इस इलाके में दूर से इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों की नजर नहीं पड़ती थी। साथ ही कोई इस ओर आ रहा है तो इस बात की भनक इन शातिरों को एक से डेढ़ किमी दूर से ही लग जाती थी।

साइबर इंस्पेक्टर विश्वनाथ की अगुवाई में छापेमारी के दौरान इन आरोपितों के पास से 16 मोबाइल बरामद हुए हैं। इनमें तीन मोबाइल एक से डेढ़ लाख रुपये कीमत के आईफोन हैं। साथ ही इनके पास से 26 सिम कार्ड, एक एपल कंपनी का आईपैड, दो डोंगल व एक बाइक भी बरामद हुई है।

बिजली बिल भरने को आते रहे मोबाइल पर कॉल

चंद्रशेखर ने बताया कि ये शातिर लोगों को बैंक लोन, क्रेडिट कार्ड और बकाया बिजली बिल भुगतान के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे। झांसे आते ही ये लोगों से इनका एनी-डेस्क जानकार इनके मोबाइल का स्क्रीन शेयर कर लेते और उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद भी इन शातिरों को बकाया बिजली के नाम पर झांसे में आए उपभोक्ताओं के काल आते रहे।

कई उपभोक्ता ऐसे थे, जो इन शातिरों को काल कर बिजली भुगतान कर देने के लिए पैसे ट्रांसफर करने को राजी थे और बार-बार काल कर इनसे बकाया बिजली की वजह से बिजली कनेक्शन ना काटने का अनुरोध कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: देवघर में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व लूटपाट, चाकू के नोक पर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

यह भी पढ़ें: Jharkhand News : मायके से दो लाख नहीं लाने पर पति ने दिया तलाक, महिला ने सुनाई ससुरालवालों के जुल्मों की दास्तां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।