Jharkhand News: जामताड़ा में गोवंशों को स्कॉर्पियो में लाद ले जा रहे बेखौफ तस्कर, दो महीने में 25 से ज्यादा गोवंश गायब
झारखंड के जामताड़ा में बेखौफ गोवंश तस्करों हरकत सीसीटीवी में शुक्रवार की रात कैद हो गई। फुटेज में ये तस्कर जामताड़ा बाजार स्थित अवंतिका रेस्टोरेंट के पास बैठी एक गाय को अपनी गाड़ी में लादते कैद हुए हैं। गोवंश तस्करों की इस वारदात के सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद से शहर के हिन्दू संगठनों में काफी आक्रोश है।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 26 Nov 2023 12:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जामताड़ा। जामताड़ा में बेखौफ गोवंश तस्कर अब बीच शहर से ही स्कॉर्पियो और बोलेरो पर गोवंशों को लादकर ले जा रहे हैं। इन बेखौफ तस्करों की हरकत सीसीटीवी में शुक्रवार की रात कैद हो गई। फुटेज में ये तस्कर जामताड़ा बाजार स्थित अवंतिका रेस्टोरेंट के पास बैठी एक गाय को अपनी गाड़ी में लादते कैद हुए हैं।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देख सकते हैं कि बोलेरो मुख्य सड़क पर रूकती है और वहीं किनारे पर बैठी एक छोटी गाय को गाड़ी से उतरकर लादने का प्रयास करते हैं। हालांकि इसी बीच गाय लताड़ मारकर उनकी चंगुल से छूटकर भाग गई।
हिन्दू संगठनों में आक्रोश
गोवंश तस्करों की इस वारदात के सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद से शहर के हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों की मानें तो, पिछले दो महीने के दौरान ही जामताड़ा शहरी क्षेत्र से ही 25 से भी ज्यादा गोवंश गायब हो चुके हैं। ये तस्कर ज्यादातर रात के समय सड़क के किनारे घूमती और वहीं आसपास बैठी गायों व अन्य गोवंश को निशाना बना रहे हैं।गांधी मैदान के पास से गायब हो गए दर्जनभर से ज्यादा गौवंश
समाज सेवी व हिंदू संगठन से जुड़े संजय परसुरामका ने बताया कि पिछले दो महीने के दौरान जामताड़ा स्थित गांधी मैदान के पास से ही दर्जनभर से ज्यादा गौवंश लापता हो चुके हैं।गौवंशों के लापता होने पर इसके मालिक पहले तक यही सोचकर इत्मिनान कर लेते थे कि उनकी गाएं भटक कर कहीं दूर चली गई होंगी।
हालांकि महीनेभर पहले ही गांधी मैदान के पास से एक स्कॉर्पियो से लादकर ले जाते गौवंश को देखकर लोगों को यकीन हुआ कि यह गौतस्करों की करतूत है। फिर शुक्रवार की रात सीसीटीवी में कैद हुई तस्करों की हरकत ने गौ तस्करी पर मुहर लगा दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।