साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, ढलाई मशीन लदा पिकअप वैन ट्रक से टकराया, एक की मौत, चार गंभीर
साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि 16 अन्य घायल हो गए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा हाईवे पर पिकअप वैन द्वारा आगे जा रही एक गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। इस हादसे में पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 02 Nov 2023 04:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जामताड़ा। साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे पर एक ढलाई मशीन लेकर जा रहे पिकअप वैन और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला मजूदर की मौत हो गई। जबकि, पिकअप वैन पर सवार 16 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जामताड़ा सदर अस्पताल से धनबाद रेफर कर दिया गया।
42 वर्षीय महिला मजदूर की दर्दनाक मौत
हादसा गुरुवार की सुबह दस बजे के करीब साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे पर पिकअप द्वारा आगे जा रही एक गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र स्थित जरीडीह गांव के पास हुआ।
इस हादसे में पिकअप वैन पर लदी मशीन से दबकर 42 वर्षीय महिला मजदूर रूपाली हांसदा की मौत हो गई।
जबकि, गंभीर रूप से घायल 19 वर्षीय अंजलि मरांडी, 16 साल की नूनी बेसरा, 35 साल की गुनीता मरांडी और 45 वर्षीय ड्राइवर कन्हाई हांसदा को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है।
हादसे की शिकार बनी मरने वाली रूपाली हांसदा जामताड़ा के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव के महोलबना टोला के रहने वाली है।
घायल तीन महिलाएं भी इसी गांव की रहने वाली बताई जा रही हैं। जबकि पिकअप वैन का ड्राइवर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के के ही गुलडुमरिया गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: धनबाद में प्रिंस खान का तांडव: छोटे-बड़े कारोबारियों को करता है टारगेट, रंगदारी नहीं मिली तो सीधे चलवा देता है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।