पहले दिन कम रही विद्यार्थियों की उपस्थिति
स्कूलों में जो भी बच्चे पहुंचे थे उन्हें शिक्षकों ने सरकार द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया और मंगलवार से स्कूल पहुंचने का निर्देश दिया।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2020 06:29 PM (IST)
जामताड़ा : करीब नौ माह के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को जिले के 65 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय और प्लस टू विद्यालयों में कक्षा शुरू हुई। हालांकि पहले दिन बच्चों की उपस्थिति कम रही। अधिकांश विद्यालयों में कक्षा संचालन आरंभ नहीं हो पाया।
स्कूलों में जो भी बच्चे पहुंचे थे उन्हें शिक्षकों ने सरकार द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया और मंगलवार से स्कूल पहुंचने का निर्देश दिया। बच्चों को सहमति पत्र उपलब्ध कराया गया जिसे अभिभावक से हस्ताक्षर कराने के बाद उसे मंगलवार को स्कूल में जमा करना होगा। इधर, सोमवार को स्कूलों में कक्षा लेने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी। जामताड़ा जेबीसी प्लस टू विद्यालय व राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुशील मरांडी तथा नरेश कुमार स्वर्णकार की मौजूदगी में सहयोगी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी ने स्कूल के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिग और हाथ धुलाई के साथ बच्चों को परिसर में प्रवेश कराया। प्रवेश के उपरांत छात्र छात्राओं को सहमति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें कक्षा संचालन दैनिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। सहमति पत्र लेकर पहुंची छात्राओं की कक्षा ली गई : सहमति पत्र लेकर पहुंची छात्राओं का कक्षा संचालन राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में हुआ। 200 नामांकित छात्राओं में से 20 छात्राएं थीं। यहां खुले मैदान में शारीरिक दूरी अनुपालन के साथ कक्षा ली गई। इसी प्रकार जेबीसी प्लस टू विद्यालय में 30 से 40 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति हुई लेकिन कोई भी सहमति पत्र लेकर नहीं आया था। इस कारण इन्हें मंगलवार से सहमति पत्र के साथ विद्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में अभिभावकों की बैठक हुई जिसमें कक्षा संचालन को लेकर कई निर्णय लिया गया। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले के अधिकांश विद्यालयों में सोमवार को छात्रों की उपस्थिति कम रही। छात्र-छात्राओं के लिए रोस्टर निर्धारण : वर्ग कक्ष संख्या के अनुपात में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक रहने के कारण स्कूल प्रबंधन समिति ने छात्र उपस्थिति के लिए रोस्टर बनाया है। रोस्टर रोल नंबर के क्रमवार तैयार किया गया है। इंटरमीडिएट में साइंस, कॉमर्स आर्ट्स के छात्रों के लिए अलग-अलग रोस्टर तैयार है जबकि मैट्रिक के छात्र-छात्राओं के लिए सेक्शन ए, बी तथा सी के लिए अलग-अलग तिथि में विद्यालय के रोस्टर बने हैं। निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बच्चों की उपस्थिति कक्षा में होगी। जेबीसी प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील मरांडी ने बताया 10वीं व 12वीं कक्षा में 1120 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। जबकि विद्यालय में वर्ग कक्ष की संख्या महज 10 है। प्रत्येक वर्ग कक्ष में शारीरिक दूरी अनुपालन के साथ 20 छात्र-छात्राओं को बैठाया जा सकता है। ऐसे विषम परिस्थिति में शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के लिए क्रमवार छात्र-छात्राओं के कक्षा लेने को रोस्टर तैयार किया गया है। पहले दिन सोमवार को अधिकांश विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सहमति पत्र उपलब्ध कराया गया। साथ ही उन्हें विद्यालय में प्रवेश करने के उपरांत कक्षा संचालन से समाप्ति अवधि तक होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया। मंगलवार से सभी विद्यालयों में कक्षा संचालन सुचारु रूप से होगा। अभय शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जामताड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।