Move to Jagran APP

फाइलेरिया उन्मूलन के तहत छह लाख लोगों को दी जाएगी दवा

जामताड़ा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 26 जुलाई से जिले के शहरी तथ

By JagranEdited By: Updated: Fri, 16 Jul 2021 06:19 PM (IST)
Hero Image
फाइलेरिया उन्मूलन के तहत छह लाख लोगों को दी जाएगी दवा

जामताड़ा : राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 26 जुलाई से जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पांच दिनों तक दवा खिलाने का अभियान चलेगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग अंतर्गत फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत होगा। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड व जिलास्तर पर टास्क फोर्स की बैठक व प्रशिक्षण शुरू किया गया है। अभियान के पहले तीन दिन गांव स्तर पर स्थापित बूथ में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा दो वर्ष से अधिक उम्रवाले सभी लोगों को डीईसी एवं अल्बेंडाजोल गोली दी जाएगी। पहले चरण के तीन दिवसीय अभियान में बूथ तक नहीं पहुंचनेवाले बच्चे, युवक व महिला, पुरुष को अभियान के शेष दो दिन में कर्मी घर-घर भ्रमण कर दवा की गोली देंगे।

---प्रोत्साहन राशि मिलेगी : पांच दिनों चलनेवाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सरकारी अस्पताल परिसर में जागरूकता रैली निकाली जाएगी। अभियान के तहत फाइलेरिया नियंत्रण समिति ने जिले के दो वर्ष से अधिक करीब छह लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। दवा खिलाने के लिए ग्राम स्तर पर काम कर रही आंगनबाड़ी कर्मी, सहिया, एएनएम, ग्राम स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता को स्वास्थ्य विभाग प्रशिक्षित करेगा। दवा खिलाने के कार्य में शामिल कर्मियों को काम की प्रगति के अनुरूप प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

-- प्रखंड स्तर पर चल रही टास्क फोर्स की बैठक : तैयारी के पहले चरण में जिलास्तर पर संपन्न टास्क फोर्स की बैठक के उपरांत प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक संपन्न की जा रही है। बैठक के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अभियान को प्रभावी बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय व छात्रावास में जिलास्तरीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी समेत जिलास्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए। जबकि शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य कें द्र में टास्क फोर्स की बैठक हुई।

-- वर्जन : फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम जिले में पांच दिवसीय अभियान के रूप में चलेगा। 26 जुलाई से गांव स्तर पर अभियान प्रभावी होगा। इससे पूर्व प्रखंड एवं जिलास्तर पर प्रशिक्षण व टास्क फोर्स की बैठक कर गांव-गांव दवा लेने के लिए माहौल जा रहा है।

--डाक्टर सीके शाही, जिला मलेरिया पदाधिकारी जामताड़ा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।