'तब मुआवजा देने आया था, आज पुल देने आया हूं', CM चम्पाई सोरेन ने जामताड़ा में भाजपा की 'गारंटी' पर बोला हमला
Jharkhand Politics सीएम चम्पाई सोरेन ने जामताड़ा के वीरगांव में आयोजित बरबेंदिया पुल निर्माण को लेकर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुुए कहा कि भाजपा ने झूठ बोलने वालों के लिए स्कूल खोल रखा है। इस स्कूल से पढ़कर निकलने वाले झूठों की फौज भाजपा में भरी पड़ी है। गारंटी-गारंटी बोलकर ये लोग जनता गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, जमताड़ा। भाजपा ने झूठ बोलने वालों के लिए स्कूल खोल रखा है। इस स्कूल से पढ़कर निकलने वाले झूठों की फौज भाजपा में भरी पड़ी है। गारंटी-गारंटी बोलकर ये लोग जनता गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
दो साल पहले इसी जमीन पर नौका हादसे में मरने वाले 14 लोगों को मुआवजा देने आया था। तब हेमंत सरकार की पहल पर मैंने ही यहां पुल निर्माण का वादा यहां की जनता से किया था। तब मुआवजा देने आया था और आज मैं यहां की जनता को पुल देने आया हूं।
ये बातें सीएम चम्पाई सोरेन ने जामताड़ा के वीरगांव में आयोजित बरबेंदिया पुल निर्माण को लेकर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुई कही।
सोरेन ने कहा कि इस फोरलेन पुल का निर्माण 263.88 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसके बन जाने मात्र से जामताड़ा समेत संताल परगना के ज्यादातर जिलों की दूरी धनबाद, बोकारो व राजधानी रांची से तकरीबन 40 किमी हो जाएगी।
यह इंडस्ट्रियल कोरिडोर के रूप में विकसित होगा और इसी पहुंच सीधे साहिबगंज हाईवे के रास्ते वहां गंगा पर बन रहे पुल तक कोसी सीमांचल तक हो जाएगी। यह पुल संताल परगना का सबसे बड़ा प़ुल होगा।
'भाजपाइयों के 18 साल के शासनकाल में अस्पतालों में वेंटिलेटर तक नहीं था'
सीएम सोरेन भाजपा के पिछले 18 साल के कार्यकाल पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए विपक्ष पर लगातार हमलावर रहे। चम्पाई ने कहा भाजपाइयों ने प्रदेश की ऐसी विरासत हमारे हाथों में छोड़ी कि कोरोना काल में अस्पतालों में वेंटिलेटर तक मौजूद नहीं थे। वही भाजपाई आज हमारी सरकार से विकास की बातें पूछ रहे।
उन्होंने भजापइयों पर निशाना साधते हुए कहा डबल इंजन की सरकार ने पहले ही यहां की खनिज संपदाओं को लूटने का काम किया है। अब कानून बदलकर ये यहां की खदानों को बाहरी लोगों के हाथों बेचने की तैयारी में है। इसलिए अभी से जनता सचेत हो जाए। वरना ये भाजपा वाले पूरे प्रदेश को बेच देंगे।
यहां के लोगों का दुर्भाग्य ही कहें कि यहां की जमीन तो अमीर है, लेकिन यहां के लोग अब तक गरीबी में जी रहे हैं। यहां की पूर्ववर्ती सरकारों ने यहां के आदिवासी और मूलवासी का दर्द समझने का काम कभी नहीं किया। सिर्फ विकास का सपना दिखाकर खनिज संपदा को लूटने का काम किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।