Holi Special Train: साउथ से बिहार-झारखंड का सफर हुआ आसान, स्पेशल ट्रेन की मिली सुविधा; पढें रूट और टाइमिंग
होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इस समस्या को कम करने और यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने को दक्षिण रेलवे द्वारा कोच्चुवेली और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के चलने से बिहार और झारखंड आने वाले यात्रियों को राहत होगी।
जागरण संवाददाता, जामताड़ा। होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इस समस्या को कम करने और यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने को दक्षिण रेलवे द्वारा कोच्चुवेली और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
यह स्पेशल ट्रेन होली त्योहार की अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्षमता और लचीलापन प्रदान करेगी।
06183 कोच्चुवेली-दानापुर होली स्पेशल 19, 26 मार्च और दो अप्रैल (03 ट्रिप) को कोच्चुवेली से 04.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं 21, 28 मार्च तथा चार अप्रैल को 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
06184 दानापुर-कोच्चुवेली होली स्पेशल 22, 29 मार्च और पांच अप्रैल (03 ट्रिप) को दानापुर से 22:25 बजे प्रस्थान करेगी। 25 मार्च और एक तथा आठ अप्रैल को 07.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के आसनसोल और मधुपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
Ranchi Varanasi Vande Bharat: अब 8 घंटे में रांची से वाराणसी, वंदे भारत का परिचालन शुरू; इन स्टेशनों पर रुकी ट्रेन
Train News: Maurya Express समेत इन ट्रेनों का मिला स्टोपेज, बिहार-झारखंड के कई स्टेशनों पर रुकेंगे; देखें लिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Train News: Maurya Express समेत इन ट्रेनों का मिला स्टोपेज, बिहार-झारखंड के कई स्टेशनों पर रुकेंगे; देखें लिस्ट