Move to Jagran APP

अभूतपूर्व संकट के समय कांग्रेस आम जनता के साथ खड़ी है : डा. रामेश्वर

महंगाई को लेकर कांग्रसे की बैठक

By JagranEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 07:23 PM (IST)
Hero Image
अभूतपूर्व संकट के समय कांग्रेस आम जनता के साथ खड़ी है : डा. रामेश्वर

अभूतपूर्व संकट के समय कांग्रेस आम जनता के साथ खड़ी है : डा. रामेश्वर

जासं, खूंटी : केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण खाद्य पदार्थों सहित अन्य रोजमर्रा के आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आज आसमान छू रही है वहीं आत्ममुग्ध मोदी सरकार आम जनता के इस सबसे बड़ी परेशानी से मुंह मोड़कर खुद से अपनी पीठ थपथपाने में लगी है। यह बातें झारखंड सरकार के मंत्री व कांग्रेसी नेता डा. रामेश्वर उरांव ने कही। वे शुक्रवार को खूंटी परिसदन में पत्रकारों से बातें कर रहे थे। महंगाई के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने खूंटी आए डा. रामेश्वर उरांव ने आगे कहा कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के इस अभूतपूर्व संकट के समय कांग्रेस आम जनता के साथ खड़ी है। कांग्रेस जनता की आवाज बनकर सदन से लेकर सड़क तक लगातार सरकार के इस जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध कर रही है। महंगाई को कम करने और युवाओं को रोजगार देने का सुनहरा सपना दिखाकर सत्ता में आए मोदी सरकार के इस वादाखिलाफी के खिलाफ आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से कांग्रेस ने महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया है। 23 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों व प्रमुख बाजारों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। बाद में परिसदन से डा. रामेश्वर उरांव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसी पैदल ही मार्च करते हुए निकटवर्ती खूंटी साप्ताहिक हाट गए। साप्ताहिक हाट में महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम के तहत थोड़ी देर के लिए चौपाल लगाकर ग्रामीणों और दुकानदारों को बढ़ती महंगाई के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उनके बीच पार्टी की ओर से जारी पर्चा का भी वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी व प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा, जिला महासचिव रवि मिश्रा, पीटर मुंडू, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विल्सन टोपनो, वेद प्रकाश मिश्रा, नरेश तिर्की, बसंत सुरीन, सुनीता गोप, सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।