आवास जैसी बुनियादी जरूरत की योजना को धरातल पर सफल बनाना अहम : केंद्रीय मंत्री
आवास जैसी बुनियादी जरूरत की योजना को धरातल पर सफल बनाना अहम है। आवास सुनिश्चित होने से व्यक्ति का समग्र विकास भी सुनिश्चित होगा।
जागरण संवाददाता, खूंटी : आवास जैसी बुनियादी जरूरत की योजना को धरातल पर सफल बनाना अहम है। आवास सुनिश्चित होने से व्यक्ति का समग्र विकास भी सुनिश्चित होगा। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एक कल्याणकारी योजना है। इसका लाभ व्यापक स्तर पर प्रदर्शित हो रहा है। उक्त बातें खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहीं। वे बुधवार को खूंटी के जमुआदाग में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के चार घटकों में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक तीन (किफायती आवास परियोजना) के भूमि पूजन कर आधारशिला रखने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। अर्जुन मुंडा ने कहा कि मनुष्य की तीन बुनियादी जरूरतें हैं रोटी, कपड़ा और मकान। इसके साथ ही ज्ञान, विज्ञान और आत्म निर्भरता भी हमारी मूल आवश्यकता है। मूल आवश्यकता से समझौता करना नहीं पड़े, इसके लिए हर व्यक्ति सोचता है, पर उन्हें पूरा नहीं कर पाता है। यह बात व्यक्ति और समाज को कचोटती है। उन्होंने कहा कि आजादी के लंबे कालखंड में हमने सबके लिए रोटी, कपड़ा और मकान का नारा दिया था, पर वह हम लोगों के बीच संकल्प और सफलता के रूप में विकसित नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के साथ आवास की जरूरत बढ़ती जा रही है। इसलिए उस सपना को पूरा करने के लिए नए संकल्प के साथ हम आए हैं। प्रधानमंत्री ने इस ओर संकल्प से सिद्धि तक का सूत्र दिया। इसके तहत कोई काम शुरू करते हैं, तो उसे पूरा भी करना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देश के हर परिवार को पक्का मकान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी लोगों का अपना आवास होगा। उन्होंने कहा कि इसे प्रधानमंत्री ने संकल्प के रूप में लिया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद 210 बेघरों को अपना आवास मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर घर को नल से जल और पक्का मकान देने का संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है, उसे पूरा करना है।
योजना को पूरा नहीं करने वाली एजेंसियों के खिलाफ दर्ज हो मामला : विधायक