तोरपा के छाता नदी से बालू का अवैध उत्खनन करते जेसीबी जब्त, चालक गिरफ्तार
बालू का अवैध उत्खनन करते जेसीबी जब्त किया गया।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 09:11 PM (IST)
तोरपा के छाता नदी से बालू का अवैध उत्खनन करते जेसीबी जब्त, चालक गिरफ्तार
जासं, खूंटी : जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी खान ने शुक्रवार को खान निरीक्षक सुबोध कुमार के साथ जिला के तोरपा थाना क्षेत्र में छापामारी कर छाता नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन करते एक जेसीबी को चालक सहित पकड़ लिया। छापामारी के दौरान नदी तट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर जेसीबी से अवैध उत्खनन कर भंडारण किए गए लगभग 30 हजार घन फीट बालू भी मिला। यह जानकारी खान निरीक्षक सुबोध कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पकड़े गए जेसीबी चालक लोहरदगा जिला के जोबांग थानांतर्गत जामडीह गांव निवासी रंजीत उरांव (22वर्ष) ने बताया कि नदी से बालू का अवैध उत्खनन और भंडारण का काम तोरपा के कोटंगसेरा गांव निवासी जेसीबी के मालिक द्वारा कराया जा रहा है। मौके पर पकड़े गए जेसीबी और उसके चालक को तोरपा थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है। इस संबंध में तोरपा थाना में मौके पर पकड़े गए जेसीबी चालक और जेसीबी मालिक के विरुद्ध खान एवं खनिज अधिनियम 2015 की धारा 4 व 21, एनजीटी के आदेशों के उल्लंघन से संबंधित नियमावली तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। खान निरीक्षक ने बताया कि भंडारण किया गया बालू को संबंधित नियमावली के तहत जप्त कर लिया गया है। बाद में प्रक्रिया के तहत उसकी नीलामी कराई जाएगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।