Khunti: रिमिक्स फॉल घूमने आये दो छात्रों की गहरे पानी में डूबने से मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला जा सका शव
खूंटी के मारंगहादा स्थित रीमिक्स फॉल में मंगलवार दोपहर नहाने के दौरान डूबने से गोस्सनर कॉलेज रांची के दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं डूब रहे दो अन्य छात्रों को आसपास खड़े लोगों ने डूबने से बचा लिया।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 25 Apr 2023 09:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, खूंटी: खूंटी के मारंगहादा स्थित रीमिक्स फॉल में मंगलवार दोपहर नहाने के दौरान डूबने से गोस्सनर कॉलेज रांची के दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं, डूब रहे दो अन्य छात्रों को आसपास खड़े सैलानियों ने डूबने से बचा लिया।
रिमिक्स फॉल घूमने आये थे चारों छात्र
डूबने से जिन दो युवकों की मौत हुई है उनकी पहचान बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले सौरव कुमार सिंह और हजारीबाग के अनुराग कुमार के रूप में हुई है। मृतक छात्रों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आए उनके दो दोस्तों आलोक कुमार और प्रिंस कुमार ने बताया कि वे चारों दोस्त दो बाइक पर मंगलवार दोपहर रांची से रीमिक्स फॉल घूमने आए थे।
गहरे पानी में डूब गये दो छात्र
मृतकों के दोस्तों ने बताया कि रीमिक्स फॉल के नीचे स्थित झीलनुमा पानी में चारों दोस्त नहाने के लिए उतरे, तो फिसल कर चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस पर सहायता के लिए जब उन्होंने शोर मचाया, तो घूमने आए अन्य सैलानी ने उन्हें बचाने के लिए पानी में उतरे और उन दोनों को तो डूबने से बचा लिया गया, जबकि उनके दो दोस्त सौरव और अनुराग को बचाया नहीं जा सका और वे दोनों गहरे पानी में डूब गए।गोताखोरों की मदद से निकाला जा सका शव
इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही फॉल के नजदीक ट्रेनिंग कर रहे सेना के कुछ जवान और मारंगहादा थाना के सब इंस्पेक्टर हरि महतो सदल बल तुरंत मौके पर पहुंचे और गहरे पानी में डूबे छात्रों के शवों को गोताखोर की मदद से पानी से बाहर निकाला। पानी से बाहर निकालने के बाद दोनों को आनन-फानन में सेना के वाहन से ही सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।