सिल्ली : आंबेडकर पार्क परिसर में शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती मनाई गई
By JagranEdited By: Updated: Sat, 14 Apr 2018 09:12 PM (IST)
सिल्ली : आंबेडकर पार्क परिसर में शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती मनाई गई। मौके पर राज्य विकास परिषद के उपाध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर कहा कि संविधान निर्माता आंबेडकर ने जो राजनीतिक समानता का अधिकार हम सबको दिया, उसे अब सामाजिक और आर्थिक समानता में बदलने की चुनौती है। सामाजिक और आर्थिक न्याय प्राप्त करने के लिए संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। साथ ही लोगों से डॉ. आंबेडकर के बताएरास्ते पर चलने की अपील की। मौेके पर अनुसूचित जाति महसंघ के प्रदेश अध्यक्ष आरपी रंजन ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के हर एक वर्ग को एकसूत्र में बाधने का प्रयास किया है। समारोह को आंबेडकर ग्राम विकास समिति के अुर्जन कालिंदी, उर्मिला देवी, सुरेन कालिंदी, निवारण मछुआ, हेमंत नायक ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता नेपाल नायक ने की। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा मुंडा, जिप सदस्य वीणा देवी, प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख प्रफुल्ल कुमार, मुखिया सीमा कुमारी, सुनीता बारला, माला देवी, प्रकाश लकडा, लखींद्र रविदास, चंचला भोक्ता डब्लू महली आदि मोजूद थे। इससे पूर्व मेन रोड में आंबेडकर ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में एक रैली निकाली गई।
----------------
कागेस कार्यालय में आंबेडकर जंयती मनी काग्रेस पार्टी के कार्यालय में भी आंबेडकर जयंती मनाई गई। जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष नगेंद्र नाथ गोस्वामी आदि ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया।
----------------- खूंटी में मनाई गई जयंती
खूंटी : मुरहू स्थित श्योर सक्सेस को¨चग में भी जयंती मनाई गई। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत व शिक्षक बसंत भगत ने डॉ. आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। मौके पर छात्रा एंजेल सोय व पूजा कुमारी ने भी अपने विचार रखे। ------------------- आंबेडकर नगर से जाना जाएगा तोरपा पूर्वी का वार्ड चार तोरपा : तोरपा पूर्वी पंचायत का वार्ड नबंर 4 अब डॉ. आंबेडकर नगर के नाम से जाना जाएगा। शनिवार को डॉ. आंबेडकर की जयंती पर मुखिया विनिता नाग व मोहल्लेवासियों की उपस्थिति में मोहल्ले का नामकरण किया गया। मोहल्ले को पहले से कोई कबाड़ी गली, टोंगरी गली, हरिजन बस्ती, मस्जिद गली, धासी टोली, बड़ाइक टोली सहित कई नामों से जाना जाता था। उससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। साथ ही गली को भी आंबेडकर गली के नाम से पुकारे जाने की बात हुई। मोहल्ले में हरिजन जाति के लोगों की आबादी ज्यादा होने के कारण डॉ. भीम राव आंबेडकर का नाम दिया गया। इससे पूर्व उक्त जगह पर आंबेडकर का एक बोर्ड को लगा कर पुष्पाजंली अर्पित कर जयंती मनाई गई। मौके पर पूर्व उपप्रमुख अनिल भगत, मुखिया विनिता नाग, उप मुखिया राधेश्याम भगत, कैसर खान, विवेक जायसवाल, अख्तर अहमद, गौरीनायक, मुनू नायक, राजेश राम, कृष्णा नायक, सुकरा नायक, मुनिता देवी, द्रौपदी देवी, विजेता सिंह, सत्या कुमार राम, राहुल नायक, विक्रम नायक सहित कई लोग उपस्थित थक्रे ------------------ राहे में आंबेडकर विचार मंच राहे ने निकाला जुलूस राहे : आंबेडकर विचार मंच राहे ने जयंती पर भगत सिंह चौक गोमदा से सुभाष चौक राहे तक जुलूस निकाला। जुलूस में पूर्व शिक्षक लक्ष्मीचरण महतो, लोहरा महतो, पशुपति स्वासी, जगमोहन महतो, भुनेश्वर मुंडा, विनोद स्वासी, दिनबंधु बैठा, रामकृष्ण बैठा, प्रदीप मुंडा, पंचानन मुंडा, तीर्थनाथ बैठा, मादवर स्वासी, दामोदर प्रजापति शामिल हुए। इधर, माकपा और माले ने भी मार्च निकाला। मार्च में माकपा के सुफल महतो, रंगवती देवी, सुखदेव मुंडा, संतोष मुंडा, डोमन मुंडा, गौतम, जगमोहन शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।