रेलवे सुरक्षा बलों ने 28 को न्यायालय भेजा
मुरी : रेलवे सुरक्षा बल मुरी ने शनिवार को आरपीएफ ओसी यूके सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाक
By JagranEdited By: Updated: Sat, 19 May 2018 10:06 PM (IST)
मुरी : रेलवे सुरक्षा बल मुरी ने शनिवार को आरपीएफ ओसी यूके सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर वाराणसी से रांची एवं पटना हटिया एक्सप्रेस के पावदान एवं मालवाहक डिब्बे पर अवैध तरीके से बैठकर सफ्र कर रहे लगभग 28 लोगों को गिरफ्तार कर रांची रेल न्यायालय भेज दिया।
---------------- आजसू ने चलाया जनसंपर्क अभियान मुरी : आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो के पिता समाजसेवी श्यामसुंदर महतो के नेतृत्व में कल्याण टाड़, माराककिरी, दुलमी, बोंगादर, गाडाडीह, मानकीडीह, टाग टाग, पापरीदी, सावडीह, बाधडीह आदि में जनसंर्पक अभियान चलाया। अभियान में महावीर महतो, उदय महतो, गोपाल महतो, मो. हारूण, सुरेश प्रसाद थे। वहीं, सुदेश महतो ने पूर्व जिप सदस्य सह हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुशील महतो के घर पहुंचे एवं राजनीतिक गतिविधि पर चर्चा की। इस दौरान सुदेश महतो ने उनसे चुनाव में सहयोग एवं समर्थन की बात कही। सुशील महतो ने भी गठबंधन के साथ-साथ इस चुनाव में सिल्ली के मान सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए सुदेश जी का साथ देने का वादा किया। इधर, पूर्व मंत्री उमाकात रजक ने शनिवार को गाजे बाजे के साथ सिल्ली के रजक टोला, छाताटाड़, अंबेदकर भवन सिल्ली एवं लोहार टोला आदि कई जगहो पर चुनावी सभा की। मौके पर बोकारो जिला अध्यक्ष दुर्गा महतो, भरत साई, मनोज रजक, छोटका सोनार, देबु सोनार, सुरेश मुंडा, कुंदन महतो, हारू रजक, मनोज सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी लालचन महतो ने पतराहातु में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। बाद में पतराहातु, तेतला, बलवाडीह, जाडीया, झाबरी, श्यामनगर, बारेडीह आदि गाव का दौरा किया एवं जनसंपर्क अभियान चलाया। मौके पर हरेकृष्ण, धमेंद्र, विशेश्वर, विष्णु, पंचानन, श्रीपद, लक्ष्मी सोनार, शकर पोद्दार थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।